खेत पर काम कर रही महिला को भालू ने किया घायल
भिलंगना ब्लॉक के जमोलना गांव में खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ...और पढ़ें

टिहरी, [जेएनएन]: भिलंगना ब्लॉक के जमोलना गांव में भालू ने महिला को हमला कर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती कराया गया।
पर्वतीय क्षेत्र में इन दिनों भालू से आतंक से लोग भयभीत है। आएदिन भालू के हमले की सूचनाएं मिल रही हैं। इसके बावजूद वन विभाग ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के कोई प्रबंध तक नहीं कर पा रहा है।
पढ़ें:-साहसी महिला ने दस मिनट तक संघर्ष कर भालू को भगाया
जमोलना गांव में दोपहर करीब 12.30 बजे भामा देवी (45 वर्ष) पत्नी राम प्रसाद गांव के पास त्याड़ तोक स्थित खेत में काम रही थी। तभी जंगल की ओर से भालू आ धमका और उस पर हमला कर दिया।
पढ़ें:-भालू से भिड़ गई साहसी महिला, भागने पर किया मजबूर
इस पर महिला जब चिल्लाई तो आसपास के ग्रामीणों को हमले का पता चला। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाया। वहीं हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ ही भालू को मारने की मांग वन विभाग से की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।