Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरटेक करने के चक्कर में मैक्स की बस से जबरदस्त टक्कर, तीन की मौत; 11 घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 26 May 2019 08:11 PM (IST)

    टिहरी जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ओवरटेक करने के चक्कर में मैक्स की बस से जबरदस्त टक्कर, तीन की मौत; 11 घायल

    टिहरी, जेएनएन। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीर्तिनगर में लछमोली के समीप एक यात्री बस और मैक्स वाहन में टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य सवारियां चोटिल हो गईं। रूपकुंड कंपनी की यह बस ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही थी, जबकि मैक्स वाहन श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहा था। घायलों का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा रविवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषिकेश की तरफ से आ रहा मैक्स वाहन एक वाहन को ओवरटेक करते वक्त सामने से रही बस से जा टकराया। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन तेज गति से चल रहे थे। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन से बाहर निकाला। 

    कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को क्षतिग्रस्त मैक्स वाहन से बाहर निकाला। इसमें चालक और कुल 11 लोग सवार थे। जिनमें दो बच्चे, तीन महिला और छह पुरुष शामिल हैं। घायलों को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर भेजा गया। जहां एक किशोर, एक पुरुष और एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में महिला की शिनाख्त सोनी नौटियाल (32) पत्नी पवन नौटियाल निवासी अगस्त्यमुनि, विजयलाल (38) पुत्र प्रेम लाल व शिवम लाल (13) पुत्र विजय लाल  निवासी घिमतोली अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

     

    पुलिस के मुताबिक घायलों में भावना (17) पुत्री लक्ष्मण सिंह निवासी डांगी अगस्त्यमुनि, भुवनेश पुरोहित पुत्र लाल चंद्र निवासी  रुद्रप्रयाग, प्रिंस नौटियाल (5) पुत्र पवन नौटियाल और उसकी बहन प्रियांशी नौटियाल (4) को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर से हायर सेंटर के लिए रेफर किया है। अन्य घायलों में अनीता (35) पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी डांगी अगस्त्यमुनि, यशवंत (29) पुत्र रणजीत सिंह बसुकेदार अगस्त्यमुनि, राजकुमार (45) पुत्र रामकुल लाल अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, भावेश (19 ) पुत्र लक्ष्मण सिंह अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, चालक रविंद्र (31) पुत्र हुकुम सिंह निवासी रुद्रप्रयाग को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार बस सवार पौड़ी निवासी रघुनाथ सिंह और राकेश को भी चोटें आई हैं। 

    यह भी पढ़ें: स्कूटी सवार मां-बेटे को डंपर ने कुचला, बच्चे की मौके पर ही मौत

    यह भी पढ़ें: कार और डंपर की टक्‍कर, एक व्‍यक्ति की मौत; चार घायल

    यह भी पढ़ें: कार और कंटेनर की भिड़ंत में दून के व्यापारी की मौत

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप