Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार और डंपर की टक्‍कर, एक व्‍यक्ति की मौत; चार घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 20 May 2019 11:34 AM (IST)

    बीती देर रात कारगी चौक पर एक डंपर और कार की टक्‍कर में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।

    कार और डंपर की टक्‍कर, एक व्‍यक्ति की मौत; चार घायल

    देहरादून, जेएनएन। देर रात ब्राह्मणवाला चौक पर एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। ये सभी रविवार रात को लोहियानगर स्थित मस्जिद से नमाज अदा कर इंद्रलोक विहार स्थित घर लौट रहे थे। मृतक  के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात पांच लोग एक कार में सवार सवार होकर लोहियानगर से ब्राह्मणवाला स्थित इंद्रलोक कॉलोनी की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक खाली डंपर आइएसबीटी से रिस्पना जा रहा था। ब्राह्मणवाला चौक के बाद अचानक डंपर ने कार को बाईं तरफ से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से कार के ड्राइवर के बाईं ओर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए।

    सूचना पर मौके पर पहुंची आईएसबीटी चौकी पुलिस ने घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान नसीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी इंद्रलोक बिहार, ब्राह्मणवाला के रूप में हुई। 

    घायलों की पहचान फरहान पुत्र मोहम्मद असलम, समोहन पुत्र अब्दुल शहीद, आरिफ पुत्र अकरम व अब्दुल शहीद सभी निवासी इंद्रलोक विहार के रूप में हुई। सभी एक ही परिवार के हैं। उधर, मृतक के भाई मोहम्मद खुर्शीद की शिकायत के बाद पुलिस ने डंपर को सीज कर चालक शंकर कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम शेरपुर, सहसपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: कार और कंटेनर की भिड़ंत में दून के व्यापारी की मौत

    यह भी पढ़ें: शंटिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे कर्मी की मौत

    यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत; साथी घायल

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप