स्कूटी सवार मां-बेटे को डंपर ने कुचला, बच्चे की मौके पर ही मौत
रायवाला में हुए सड़क हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।
रायवाला, जेएनएन। रायवाला में डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, हरिद्वार-दून हाइवे पर रायवाला के पास महिला अपने सात साल के बच्चे के साथ स्कूटी से जा रही थी। इस दौरान एक डंपर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में मेघ एनक्लेव, कांवली जीएसएम रोड निवासी प्रियंका धीमान पुत्री रामेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनके सात साल के बेटे वेदांश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महिला को एम्स में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक चालक डंपर को बीच सड़क पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वो डंपर की चाबी भी साथ ले गया, जिससे हाइवे पर जाम लगा हुआ है। यहां से कुछ दूरी पर रेल फाटक भी है और फ्लाईओवर बनाने का काम भी चल रहा है। सड़क सिंगल लेन होने की वजह से डंपर हटाने और जाम खुलवाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।