उत्तराखंड के मयंक रावत का IPL 2026 के लिए हुआ सिलेक्शन, टिहरी से खास नाता
उत्तराखंड के मयंक रावत का आईपीएल 2026 के लिए चयन हुआ है, जो टिहरी गढ़वाल के लिए गर्व की बात है। मयंक की इस उपलब्धि से उत्तराखंड में क्रिकेट के प्रति उ ...और पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल-2026 के चयनित टिहरी जनपद के मयंक रावत। इंटरनेट
संवाद सहयाेगी, नई टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जनपद की खास पट्टी अंतर्गत ग्रामसभा गडोलिया के होनहार युवा क्रिकेटर मयंक रावत का चयन इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल-2026 के लिए देश की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस में हुआ है। यह उपलब्धि न केवल टिहरी जनपद, बल्कि पूरे उत्तराखंड, विशेषकर जाखणीधार विकासखंड के लिए गर्व का विषय है।
16 दिसंबर 2025 को आयोजित आइपीएल-2026 मिनी आक्शन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के इस अनकैप्ड आलराउंडर को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही मयंक को अपना पहला आइपीएल कान्ट्रैक्ट मिला और वह मुंबई इंडियंस की 25 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।
आगामी आइपीएल 2026 में उन्हें रोहित शर्मा व हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा। मयंक रावत दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी आफ-स्पिन गेंदबाज भी हैं। उनका जन्म टिहरी गढ़वाल में हुआ, हालांकि क्रिकेट करियर उन्होंने दिल्ली से संवारा। वह दिल्ली रणजी ट्राफी टीम का हिस्सा भी रहे हैं और 2024-25 सत्र में एक मुकाबला खेल चुके हैं। मयंक को असली पहचान दिल्ली प्रीमियर लीग-2024 से मिली, जहां उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
दिल्ली प्रीमियर लीग-2024 में उनका प्रदर्शन 7 पारियों में 289 रन, औसत 72.25, स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक व गेंदबाजी में 11 विकेट फाइनल मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के खिलाफ मयंक ने नाबाद 78 रन (39 गेंद, 7 चौके, 6 छक्के) की तूफानी पारी खेली। अंतिम ओवर में आयुष बडोनी को लगातार 5 छक्के जड़कर उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया। इसी धमाकेदार प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस के स्काउट्स को प्रभावित किया और मयंक को आइपीएल का टिकट मिल गया। फिनिशर की भूमिका में माहिर मयंक मिडिल आर्डर में खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं।
मयंक के चयन पर उनके पिता राम सिंह रावत सहित पूरे परिवार को क्षेत्रवासियों ने बधाइयां दी हैं। कमल सिंह बागड़ी आदि लोगों ने इसे खास पट्टी के लिए विशेष गौरव बताया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मयंक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। पहाड़ों से निकलकर देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग तक पहुंचने वाले मयंक रावत आज उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आइपीएल-2026 में वह अपने प्रदर्शन से न केवल दिल्ली, बल्कि अपने गृह राज्य उत्तराखंड का भी नाम रोशन करेंगे।
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2026 में चमका बिहार का सितारा आकाशदीप, केकेआर ने एक करोड़ में खरीदा तेज गेंदबाज
यह भी पढ़ें- IPL Auction: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के वो 5 बड़े नाम जो आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस पर बिके
यह भी पढ़ें- ऊधमपुर के तेज गेंदबाज बृजेश शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने टाटा आईपीएल नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।