Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में खेत में मृत मिली मादा गुलदार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jan 2018 06:33 PM (IST)

    टिहरी जिले के ग्राम पंचायत मतकुड़ी में खेतों के किनारे ढाई साल के मादा गुलदार (तेंदुआ) मृत मिली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    टिहरी में खेत में मृत मिली मादा गुलदार

    घनसाली, [जेएनएन]: भिलंगना वन बीट अखोड़ी के ग्राम पंचायत मतकुड़ी में खेतों के किनारे ढाई साल के मादा गुलदार (तेंदुआ) मृत मिली है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जिस पर मौके पर पहुची विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग कार्यालय घनसाली ले आई। शव का पोस्टमार्टम के बाद शरीर को जलाकर नष्ट कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिलंगना रेंज की वन बीट अखोड़ी के मतकुड़ी गांव के पास खेतों में शुक्रवार सुबह गुलदार का शव पड़ा देखा तो एक बार ग्रामीण सहम गए। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, जिस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया।

    वन रेंज अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि गुलदार मादा है और इसकी उम्र क करीब ढाई साल की है। प्रथम दृष्टया इसकी मौत आपसी संघर्ष से हुई होगी, जिस को पोस्टमार्टम के लिए विभाग कार्यालय लाया लाया गया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: दून की इस कालोनी में दिख रहा है गुलदार, कैमरे लगाए

    यह भी पढ़ें: पंजे पड़े कमजोर तो कालोनियों में आतंक मचाने लगा गुलदार

    यह भी पढ़ें: घनी आबादी में गुलदार की दहाड़, ऐसे आया पकड़ में