Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजे पड़े कमजोर तो कालोनियों में आतंक मचाने लगा गुलदार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jan 2018 11:09 PM (IST)

    दून की कई कालोनियों में आतंक मचाने वाले गुलदार की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। उसके पंजे कमजोर पड़ गए थे और वह शिकार करने में अक्षम है। ऐसे में उसने ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजे पड़े कमजोर तो कालोनियों में आतंक मचाने लगा गुलदार

    देहरादून, [जेएनएन]: 23 दिन तक सहस्त्रधारा धारा रोड और आसपास के क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने गुलदार को लेकर नई जानकारी सामने आई है। बुधवार को रायपुर रोड पर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आए गुलदार को मालसी स्थित ज़ू में राजाजी टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था, ताकि गुलदार की स्थिति को लेकर सटीक जानकारी मिल सके। पशु चिकित्सक भी गुलदार के हालात को लेकर हर पहलू पर अध्ययन कर रहे थे और अब तक यह पता चल पाया है कि गुलदार के पंजे सामान्य के मुकाबले कमजोर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी की प्रभागीय वनाधिकारी कहकशां नसीम के अनुसार गुलदार को किसी घने जंगल मे छोड़ा जाना था। लेकिन, राजाजी टाइगर रिजर्व की पशु चिकित्सक डॉ. अदिति के अनुसार पकड़ा गया गुलदार सामान्य नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके पंजे अन्य गुलदार की तरह मजबूत नहीं हैं। जबकि शिकार के लिए पंजे मजबूत होना बेहद जरूरी है। 

    लिहाजा यह भी माना जा रहा है कि यह गुलदार जंगल में शिकार करने में सक्षम नहीं हो पा रहा था। शायद इसी कारण आसान शिकार की तलाश में गुलदार ने आबादी का रुख किया था। अगर ऐसा है तो यह गुलदार जैसे मांसाहारी वन्यजीव प्राणी के लिए बेहद गंभीर बात है। क्योंकि इसी हालात में गुलदार को जंगल मे छोड़ा गया तो या तो वह शिकार न कर पाने की अवस्था मे भूखा मर भी सकता है। या फिर दोबारा आबादी में आकर लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

    इसी कारण वन विभाग ने अभी गुलदार को मालसी जू में ही रखने का निर्णय लिया है। ताकि गुलदार को लेकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। प्रभागीय वनाधिकारी के अनुसार शनिवार तक गुलदार को ज़ू में ही रखने या जंगल मे छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: घनी आबादी में गुलदार की दहाड़, ऐसे आया पकड़ में

    यह भी पढ़ें: देहरादून के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिखा गुलदार, लोगों में दहशत  

    यह भी पढ़ें: आतंक का पर्याय बने दो गुलदार वन विभाग ने पकड़े