Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून की इस कालोनी में दिख रहा है गुलदार, कैमरे लगाए

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jan 2018 09:04 PM (IST)

    सहस्रधारा रोड क्षेत्र में गुलदार की आमद से लोग दहशत में हैं। शांति विहार में पिछले तीन दिन से गुलदार देखा जा रहा है। इस बीच वन विभाग ने गुलदार पर निगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दून की इस कालोनी में दिख रहा है गुलदार, कैमरे लगाए

    देहरादून, [जेएनएन]: सहस्रधारा रोड क्षेत्र में गुलदार की आमद से लोग दहशत में हैं। शांति विहार में पिछले तीन दिन से गुलदार देखा जा रहा है। बीते दिनों केवल विहार, सरस्वती विहार में घुसे गुलदार को रायपुर रोड स्थित डील के समीप वन विभाग ने पकड़ा था। तब दावा किया था कि क्षेत्र में लगातार दिखाई देने वाला गुलदार यही है। अब फिर से गुलदार घमक ने लोगों की नींद उड़ी है। इससे साफ हो गया कि क्षेत्र में कई गुलदार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों के मुताबिक, शांति विहार के वार्ड नंबर-30 और आसपास के अन्य क्षेत्र में शुक्रवार से कई बार गुलदार देखा जा चुका है। प्रत्यक्षदर्शी दीपक सिंह वाल्मीकि ने बताया कि उन्हें शनिवार और रविवार को दो बार गुलदार दिखा। वह कई मवेशियों को भी निवाला बना चुका है। 

    इससे हर कोई डरा और सहमा है, लेकिन वन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। लोग दिन में भी घर से अकेले निकलने में डर रहे हैं। स्थानीय निवासी प्रवेश ममगाईं ने बताया कि एक नहीं, बल्कि कई लोगों ने गुलदार को देखा है। इससे पहले की कोई अनहोनी हो, वन विभाग को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। अगर घर का सदस्य अकेले बाहर जाता है तो डर बना रहता है। 

    शांति विहार में लगाया सीसीटीवी

    स्थानीय लोगों की नाराजगी के बाद वन विभाग हरकत में आया। विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया है। कैमरे के जरिये गुलदार की लोकेशन ट्रेस की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: पंजे पड़े कमजोर तो कालोनियों में आतंक मचाने लगा गुलदार

    यह भी पढ़ें: घनी आबादी में गुलदार की दहाड़, ऐसे आया पकड़ में

    यह भी पढ़ें: देहरादून के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिखा गुलदार, लोगों में दहशत