केदारनाथ धाम में लगातार चौथे दिन हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप
केदारनाथ धाम में लगातार चौथे दिन सोमवार को बर्फबारी हुई। जिससे दोपहर बाद धाम का तापमान काफी गिर गया। निचले इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ...और पढ़ें

केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर लगातार चौथे दिन सोमवार को भी बर्फबारी हुई।
संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर लगातार चौथे दिन बर्फबारी हुई। सोमवार दोपहर बाद हुई बर्फबारी के बाद धाम का मौसम बहुत ठंडा हो गया। वहीं तापमान गिरने से निचले इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। बर्फबारी से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं।
सोमवार को केदारनाथ में सुबह मौसम ठीक था, लेकिन दोपहर बाद केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। हालांकि अभी बर्फ जमनी शुरू नहीं हुई है। बर्फबारी होने से धाम में तापमान गिरने से मौसम काफी ठंडा हो गया है।
-1767625684980.jpg)
इसका असर पुनर्निर्माण कार्यों पर भी पड़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के आने वाले दिनों में अच्छी बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में बादलों के बीच सूर्य देव ने दर्शन दिए।
चटख धूप न होने से शीतलहर का प्रकोप जारी है। जनपद में कई जगहों पर ठंड से बचने के लिए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की हुई है।

वुड स्टोन के प्रभारी सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर दोपहर बाद बर्फबारी हुई है। इससे धाम में तापमान गिरने से मौसम ठंडा हो गया। केदारनाथ धाम में कार्य करना मुश्किल हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।