Accident Today: पिथौरागढ़ में खाई में गिरा वाहन, घर से महज सात किमी दूर दो युवकों की मौत
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में एक वाहन दुर्घटना में दो युवकों की दुखद मौत हो गई। खटीमा से घर लौटते समय, उनका वाहन खाई में गिर गया, जिससे वाहन चालक सागर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पवन बुंगला को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

चालक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में हुई मौत। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। तहसील गंगोलीहाट के अंतर्गत गुरुवार को खटीमा से वाहन से अपने घर गंगोलीहाट पिपली निगलटी चहज आ रहे दो युवक घर से सात किमी पहले वाहन सहित 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरेे। वाहन चालक एवं वाहन स्वामी सागर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरे व्यक्ति पवन बुंगला को गांव वालों को मदद से रोड तक ले आया गया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।
यहां आने पर पवन पूरे होश में था। उसे देर रात करीब 1 बजे हॉस्पिटल लाया गया और 2 बजे सर्जिकल वार्ड मैं भर्ती कराया गया। भर्ती होने के बाद मरीज ने सांस लेने में परेशानी बताई तो साथ में आए व्यक्ति ने इमरजेंसी में बताया। शुक्रवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट घायल ने दम तोड़ दिया। साथ आए स्वजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से घायल की मौत हुई है। मरीज बोल रहा था और सबको पहचानने के हालत में था।
यह भी पढ़ें- चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
यह भी पढ़ें- MP के मंडला में चलते ट्रक में लगी आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान, हाईवे पर लगा जाम
यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा, डंपर के टायर के नीचे आने से बुजुर्ग महिला की मौत; चालक फरार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।