Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट में सिमखोला की टीम बनी विजेता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    स्व. माधव सिंह नबियाल मेमोरियल संस्था के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता सिमखोला की टीम ने जीती। कुरिल्ला की टीम उपविजेता रही।

    धारचूला, [जेएनएन]: सीमांत के ग्राम पंचायत सिमखोला में आयोजित स्व. माधव सिंह नबियाल मेमोरियल संस्था के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता सिमखोला की टीम ने जीती। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वामी विरेंद्रानंद ने विजेता सिमखोला व उपविजेता कुरिल्ला की टीम को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में खेल सुविधाओं का घोर अभाव है। इस कारण ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

    पढ़ें-श्रीनगर को मात देकर कोटद्वार नाइट राइडर्स फाइनल में

    इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण युवाओं की आवश्यकता को देखते हुए क्षेत्र में शीघ्र एक खेल मैदान बनाने की घोषणा की। प्रतियोगिता सफल बनाने में आयोजक ऋषेंद्र नबियाल, डिगर सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया।

    पढ़ें-देहरादून ईगल्स और चमोली रॉयल्स ने जीते क्रिकेट मुकाबले

    पढ़ें-शरदोत्सव मेले में हुई वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस रही विनर

    पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब