Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नई किरण वेबसाइट पर विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 09:17 PM (IST)

    छात्र अब ऑनलाइन भी पढ़ार्इ कर सकेंगे। इसके लिए उनके नोट्स नर्इ किरण के नाम से बनी वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए हैं।

    अब नई किरण वेबसाइट पर विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी अब वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। जिला प्रशासन की पहल पर अध्यापकों द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के समस्त विषयों के नोट्स तैयार किए गए हैं। जिन्हें नई किरण नाम की वेबसाइट से लिंक कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिमल्टी ने बताया कि विद्यार्थी पिथौरागढ़ डाट जीओवी डाट इन पर क्लिक कर पाठ्य सामग्री का अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में इंटरनेट सुविधा नहीं हैं, वहां राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दो-दो सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड कार्यालय रामनगर द्वारा गत वर्षों के प्रश्न पत्र व इस वर्ष लागू हो रहे पैटर्न पर आधारित मॉडल प्रश्न पत्र भी परिषद की वेबसाइट यूबीएसइ डाट यूके डाट जीओवी डाट इन में अपलोड कर दिए गए हैं। 

    उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को इससे काफी मदद मिलेगी। उन्होंने जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से दोनों वेबसाइटों की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने की अपील की है, ताकि विद्यार्थियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति ऑनलाइन होते ही दो लाख छात्र गायब

    यह भी पढ़ें: आइआइटी में सीट छोड़ना पड़ेगा भारी, नहीं मिलेगी जेईई एडवांस में एंट्री

    यह भी पढ़ें: पहले कम अंक पर नौकरी, अब अंक सुधार के लिए देंगे परीक्षा