बैग लेकर भारत से नेपाल जा रहा था युवक, शक होने पर बॉर्डर पर की चेकिंग; मच गया हड़कंप
Uttarakhand Crime उत्तराखंड के बनबसा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल के एक युवक को भारी भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। युवक ने खुद को बेंगलुरु क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जागरण बनबसा (चंपावत)। Uttarakhand Crime: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाली युवक को 11 लाख रुपये से अधिक की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा है। खुद को बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय बताने वाला युवक धनराशि के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसबी ने धनराशि को जब्त करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया।
बनबसा में नेपाल सीमा पर एसएसबी की 57वीं वाहिनी सुरक्षा पर तैनात रहती है। बुधवार सुबह जांच दल ने भारत से नेपाल जा रहे युवक को जांच के लिए रोका। नेपाल के ग्राम झल्लारी, जिला कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय प्रेम सौद पुत्र जीत बहादुर सौद के पास 11 लाख 500 रुपये की नगदी पकड़ी गई।
यह भी पढ़ें- Rishikesh आने वाले पर्यटकों के हाथ लगेगी मायूसी, कई गंगा घाटों पर पुलिस ने लगाई रोक

नेपाल सीमा। जागरण आर्काइव
एसएसबी ने कस्टम को सौंप दी धनराशि
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बेंगलुरू में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता है। छुट्टी पर अपने गांव नेपाल जा रहा है। युवक से भारतीय मुद्रा से जुड़े कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। एसएसबी ने धनराशि कस्टम को सौंप दी।
एसएसबी टीम में एसआइ आरती बुनकर, आरक्षी कृष्ण कुमार, अशोक कुमार शामिल रहे। भारत से नेपाल जाने पर अधिकतर 25 हजार रुपये की नगदी ले जाने की अनुमति है।
सीमांत क्षेत्र को तस्करी, भय व अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसबी मुस्तैदी से काम कर रही है। शनिवार सुबह नेपाली युवक को 11 लाख से अधिक की धनराशि के साथ पकड़ा गया है। अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। - मनोहर लाल, कमांडेंट, एसएसबी 57वीं वाहिनी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।