Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champawat Accident: छह साल पुराना है दुर्घटना वाला वाहन, आरसी जब्त; होगी मजिस्ट्रेटी जांच

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 03:32 PM (IST)

    चंपावत में हुए हादसे में शामिल वाहन छह साल पुराना निकला है। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन का आरसी जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि वा ...और पढ़ें

    Hero Image

    हादसे में घायल बच्‍चा। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंपावत। बाराकोट विकासखंड के बाघ धारे के हास हादसाग्रस्त हुआ बुलेरो वाहन पांच वर्ष 11 माह पुराना है। देवी दत्त पांडे के नाम से हल्द्वानी आरटीओ में पंजीकृत वाहन के सभी दस्तावेज वैध हैं। वाहन का पंजीकरण 18 दिसंबर 2019 को हुआ है। फिटनेस 17 दिसंबर 2025 तक वैध है। 31 जनवरी 2026 तक का टैक्स जमा है। परिवहन विभाग के राज्य मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन का एक चालान पेंडिंग है। वाहन की आरसी जब्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी गणपति ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

    लोहाघाट: घटना की जानकारी होने के बाद एसपी अजय गणपति ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे के कारणों को जानने का प्रयास किया। विधायक खुशाल अधिकारी ने भी घटना पर गहरा दुख जताया है। दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, एलएम कुंवर, सुभाष बगौली, निर्मल माहरा, चंद्रशेखर बगौली, राजू गड़कोटी, नवीन मुरारी, एडीएम केएन गोस्वामी, एसडीएम नीतू डांगर, अनुराग आर्य, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने लोहाघाट अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

    वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

    संवाद सहयोगी, जागरण, चंपावत : गुरुवार देर रात टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधारा के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या- यूके-04-टीबी-2074 की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि पांच घायल हो गए। वाहन में चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे। अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने उप जिलाधिकारी लोहाघाट को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- डैम से पानी छोड़ने के बाद फंसे मजदूर, 'अपने' ही बने मददगार; कोई सीढ़ी लाया तो किसी ने पाइप डाल बचाई जान

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Accident: दुल्‍हन लेकर लौट रही थी बरात, हुआ हादसा; मृतकों में दूल्‍हे के परिवार के लोग

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा हादसा...200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत; CM ने जताया दुख