Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले घर से निकला युवक, सुबह सड़क किनारे मिला शव

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 06 May 2019 12:44 PM (IST)

    कोटद्वार-पाखरो वन मोटर मार्ग पर बघनाला तिराहे के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। माना जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई।

    एक दिन पहले घर से निकला युवक, सुबह सड़क किनारे मिला शव

    कोटद्वार, जेएनएन। कोटद्वार-पाखरो वन मोटर मार्ग पर बघनाला तिराहे के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। माना जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई। 

    मृतक की भाभी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। सोमवार सुबह मिली एक सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सनेह चौकी से करीब छह किमी. आगे ग्राम बघनाला के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की शिनाख्त जनपद बिजनौर के अंतर्गत ग्राम बघनाला निवासी पदम सिंह (40) पुत्र भजन सिंह के रूप में हुई। एसएसआई प्रदीव नेगी ने बताया कि पदम सिंह कोटद्वार क्षेत्र में दिहाड़ी-मजदूरी करता था। वह सनेह मल्ली में अपनी भाभी सावित्री देवी के घर पर रहता था। 

    सावित्री देवी लोनिवि दुगड्डा में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। सावित्री देवी से मिली जानकारी के आधार पर एसएसआई ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे पदम सिंह बघनाला गया था। शाम करीब पांच बजे वहां से कोटद्वार के लिए वापस लौटा, लेकिन घर नहीं पहुंचा। 

    सोमवार सुबह बघनाला से आ रहे कुछ लोगों ने पदम सिंह को सड़क किनारे मृत पाया। एसएसआई ने बताया कि सावित्री देवी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में कार के खाई में गिरने से महिला सहित दो की मौत, दो घायल

    यह भी पढ़ें: पौड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक गंभीर घायल

    यह भी पढ़ें: कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत; भाई घायल

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner