Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में कार के खाई में गिरने से महिला सहित दो की मौत, दो घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 02 May 2019 08:36 PM (IST)

    जिला मुख्यालय से लगभग चार किमी दूर भटयूडा के पास देर रात्रि एक मारुति 800 कार सड़क से पलट कर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में महिला सहित दो लोगो की मौत हो गई।

    पिथौरागढ़ में कार के खाई में गिरने से महिला सहित दो की मौत, दो घायल

    पिथौरागढ़, जेएनएन। जिला मुख्यालय से लगभग चार किमी दूर भटयूडा के   पास देर रात्रि एक मारुति 800 कार सड़क से पलट कर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में महिला सहित दो लोगो की मौत हो गई। 

    बुधवार देर रात कार संख्या यू के 05 बी 3780 जाख मार्ग से पिथौरागढ़ को आ रही थी। इस कार को नंदन सिंह निवासी एंचोली चला रहे थे। साथ ही उनकी पत्नी भागीरथी देवी देवी के अलावा गांव के दो अन्य लोग भी बैठे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के निकट भटयूडा के पास चालक नियंत्र खो बैठा और कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार भागीरथी देवी (46 वर्ष) पत्नी नंदन सिंह निवासी एंचोली पिथौरागढ़ और मुकेश सिंह (42 वर्ष) मूल निवासी धारी क्वारबन पिथौरागढ़ हाल निवासी एंचोली की मौत हो गई।

    चालक नंदन सिंह निवासी एंचोली और सहस राम (17 वर्ष) पुत्र लच्छी राम निवासी बहराइच यूपी हाल निवासी एंचोली घायल हो गए। जैसे ही आसपास के लोगों को दुर्घटना का पता चला को वे रेस्क्यू में जुट गए। देर रात खाई से शवों के साथ ही घायलों को बाहर निकाला गया। घायल नंदन सिंह को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, दूसरे घायल सहस राम को हल्की चोट आई है।

    यह भी पढ़ें: पौड़ी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक गंभीर घायल

    यह भी पढ़ें: कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत; भाई घायल

    यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

    comedy show banner