कोतवाली में पुलिस का सम्मान, बाहर लुट गई महिला
वाह री कोटद्वार कोतवाली पुलिस। भीतर ठगों का भंडाभोड़ करने पर पुलिस कर्मियों का सम्मान चल रहा और इसी दौरान बाहर महिला ठगी का शिकार हो गई।
कोटद्वार, [जेएनएन]: वाह री पुलिस। कोतवाली के भीतर ठगों को पकड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने पर पुलिस कर्मियों का सम्मान समारोह चल रहा था। इसी दौरान कोतवाली के बाहर एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए।
कोतवाली परिसर में व्यापार मंडल ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को पकड़ने पर कोतवाली पुलिस के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था। समारोह चल रहा था कि इसी दौरान एक महिला कोतवाली आई और कुंडल ठगने की बात बताई।
पढ़ें-बैंक से निराश होकर लौट रहा था व्यापारी, रास्ते में लुटा बैठा रकम
फजीहत से बचने के लिए एक महिला पुलिस कर्मी ने ठगी की शिकार अनीता देवी निवासी गांव आमसौड़ का सड़क पर खड़े-खड़े ही नाम-पता दर्ज किया और बिना तहरीर लिए उन्हें चलता कर दिया। इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है।
पढ़ें: काशीपुर में बदमाशों ने महिला का पर्स उड़ाया
इस तरह हुई ठगी
गांव आमसौड़ निवासी अनीता देवी ने कहा कि वह कोतवाली के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान दो युवक उसके समीप आए व उससे धर्म-कर्म की बातें करने लगे।
उसने बताया कि उनमें से एक युवक ने कुंडल निकाल पर्स में रखने को कहा और दूसरे ने उनका बेहतर भाग्य बताते हुए उन्हें बातों में उलझाए रखा।
पढ़ें:-दसवीं के छात्र ने मां के खाते से उड़ाए 4.70 लाख, दोस्तों के लिए खरीदी...
इसी बीच पहले युवक ने उनका पर्स अपने हाथ में ले लिया व वहां से चलते बने। अनीता देवी ने बताया कि करीब दो मिनट बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके कुंडल व पर्स लूट लिए गए हैं। पर्स में सात सौ रुपये की नकदी थी।
जागरूक रहें महिला व बुजुर्ग : एसएसपी
महिलाओं को सम्मोहित कर जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने पहुंची एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने महिलाओं व बुजुर्गों से जागरूक रहने की अपील की।
पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग महिलाओं व बुजुर्गों को ही निशाना बनाते हैं और उन्हें धर्म-कर्म के नाम पर सम्मोहित कर उनसे लूट करते हैं। उन्होंने एटीएम से होने वाली ठगी को भी लोगों में जागरुकता की कमी बताया है। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक/अधिकारी किसी का एटीएम नंबर व पासवर्ड नहीं पूछता। ऐसे में एटीएम नंबर व पासवर्ड किसी को न बताएं।
पढ़ें: बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ा, पर नहीं मिले रुपये...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।