Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामा नानी का ख्याल रखना, यह लिख छात्र ने लगाई फांसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 08:52 PM (IST)

    जवाहर नवोदय विद्यालय में 12 वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के लिखे पत्र में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। वहीं, परिजन मामले को संदिग्ध बता रहे हैं।

    कोटद्वार, [जेएनएन]: सतपुली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 12 वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि परिजन इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं।
    श्रीनगर के डांग ग्राम निवासी भूपेष हटवाल का 16 साल का बेटा अभिषेक सतपुली में जवाहर नवोदय विद्यालय में 12 वीं का छात्र था। आज सुबह हॉस्टल के बाथरूम में पंखे के हुक से अभिषेक का शव लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-युवक ने पैडल वोट किराए पर ली और झील में लगा दी छलांग
    अभिषेक के पिता बदरीनाथ में पुरोहित का काम करते हैं। उसके मामा मुकेश नौटियल ही अभिषेक की देखभाल करते थे। विद्यालय के छात्रों से पुलिस को पता चला कि गत रात आठ बजे से देर रात तक अभिषेक डायरी लिखता रहा। इस पर उसके कमरे की तलाशी ली गई तो छह पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।

    पढ़ें-बीमारी से तंग आकर 70 साल की वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग, लापता
    इस सुसाइड नोट को अभिषेक के मामा ने संदिग्ध बताया। उनका कहना है कि यह अभिषेक की राइटिंग नहीं है। इस पत्र में अभिषेक ने दोस्तों को लिखा कि वे उसे कभी न भूलें। लिखा कि वह जो कदम उठाने जा रहा है, इसका उसे गम नहीं है। साथ ही हिदायत दी कि वे इस तरह का कदम कभी न उठाएं।

    पढ़ें: शादी का झांसा देकर विधवा का यौन शोषण, महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी
    उसने अपनी मां के लिए लिखा कि मुझे भूल जाना। हो सकता है पिता माफ न करें, लेकिन मुझे माफ कर देना। उसने अपने मामा के लिए लिखा कि मामा आप नानी का हमेशा ख्याल रखना। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारण छात्र के पत्र में भी स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
    पढ़ें: काशीपुर में पेड़ पर बैठा था युवक, ट्रेन आई और आगे कूद गया

    पढ़ें: टिहरी में स्कूल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    पढ़ें-पत्नी से फोन पर बढ़ा विवाद, पति ने जहर खाकर दे दी जान