Paudi: पौड़ी में पुलिस विभाग ने सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्रवाई, सत्यापन न कराने पर 12 मकान मालिकों का चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए छात्रों श्रमिकों किराएदारों नौकर मजूदरी करने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन न कराने पर 12 मकान मालिकों के विरुद्व उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत एक लाख बीस हजार का चालान कर न्यायालय को प्रेषित किए गए।

जागरण संवाददाता, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए छात्रों, श्रमिकों, किराएदारों, नौकर, मजूदरी करने वाले लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन न कराने पर 12 मकान मालिकों के विरुद्व उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत एक लाख बीस हजार का चालान कर न्यायालय को प्रेषित किए गए।
जनपद में बाहरी लोगों के सत्यापन की कार्रवाई जारी
पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर जनपद में बाहरी लोगों, मजदूरों, किराएदारों आदि के सत्यापन की कार्रवाई जारी है। इस संबंध में एसएसपी की ओर से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिश निर्देश दिए गए हैं।
इतने लोगों का किया गया सत्यापन
इसी के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा 83 किराएदार, 110 मजदूर, 33 रेड़ी, ठेली वालों का सत्यापन किया गया। जबकि सत्यापन न कराने पर कोटद्वार में 6, थलीसैंण में 1, श्रीनगर में 4, देवप्रयाग में एक मकान मालिक का चालान कर न्यायालय को प्रेषित किए गए।
यातायात के उल्लंघन पर 34 के खिलाफ चालानी कार्रवाई
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में फड़ फेरी लगाकर यातायात का उल्लंघन करने पर 34 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- Haridwar News : उत्तराखंड के इस जिले में चलाया गया अभियान, बिनस सत्यापन किरायेदार रखने पर एक लाख रुपये का जुर्माना
यह भी पढ़ें - अगर आपने भी अपने किराएदार का नहीं कराया है सत्यापन; उत्तराखंड पुलिस करने जा रही है यह बड़ी कार्यवाही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।