Haridwar News : उत्तराखंड के इस जिले में चलाया गया अभियान, बिनस सत्यापन किरायेदार रखने पर एक लाख रुपये का जुर्माना
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हर मकान मालिक के 10-10 हजार रुपये के कुल एक लाख रुपये के चालान किए गए। किरायेदारों व नौकरों का मूल पते के आधार पर सत्यापन किया गया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: ज्वालापुर में पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 10 मकान मालिकों पर कुल एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभियान के दौरान 40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन किया गया।
सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल ने बताया कि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की अलग-अलग कॉलोनी और मोहल्लों में सत्यापन अभियान चलाया। रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर व बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी के नेतृत्व में टीम बनाकर सुभाषनगर, मोहल्ला तेलियान, मोहल्ला कोटरावान, सूरजनगर, लोधामंडी, हरिलोक कॉलोनी के आदि जगहों पर किरायेदारों व घरलू नौकरों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हर मकान मालिक के 10-10 हजार रुपये के कुल एक लाख रुपये के चालान किए गए। किरायेदारों व नौकरों का मूल पते के आधार पर सत्यापन किया गया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन की कार्रवाई की गई। अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।