Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपने भी अपने किराएदार का नहीं कराया है सत्यापन; उत्तराखंड पुलिस करने जा रही है यह बड़ी कार्यवाही

    By Harish chandra tiwariEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 06:59 PM (IST)

    Uttarakhand News प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार की सुबह अलग-अलग पुलिस टीमों ने क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों व होटल तथा कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन किया। पुलिस टीम ने चौदह बीघा भजनगढ़ चीनी गोदाम रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 67 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था।

    Hero Image
    अगर आपने भी अपने किराएदार का नहीं कराया है सत्यापन; उत्तराखंड पुलिस करने जा रही है यह बड़ी कार्यवाही

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: थाना मुनिकीरेती की पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 67 मकान मालिकों पर 6.70 लाख रुपये जुर्माना लगाया।

    प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार की सुबह अलग-अलग पुलिस टीमों ने क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों व होटल तथा कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन किया। पुलिस टीम ने चौदह बीघा, भजनगढ़, चीनी गोदाम रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 67 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक मकान मालिक पर 10 हजार जुर्माना यानी कुल 6.70 लख रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत शामिल रहे।

    थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने नागरिकों से अपील की कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व सत्यापन अवश्य कराएं, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।