Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के रोल मॉडल बने मोदी, सफलता के लिए किया हवन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 07:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के भी रोल माडल बन गए। छात्रों की पोस्टर प्रतियोगिता में ऐसा ही कुछ नजर आया। वहीं छात्रों ने हवन कर मोदी की सफलता की कामना भी की।

    कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल [जेएनएन]: पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने पर भले ही संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल रहा हो, लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रोल मॉडल' बनते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 50 फीसद बच्चों ने मोदी पर पोस्टर बनाए। इसमें कालाधन और सर्जिकल स्ट्राइक से बच्चे ज्यादा प्रभावित नजर आए। साथ ही बच्चों ने मोदी की मुहीम की सफलता के लिए हवन भी किया।

    पढ़ें-व्यापारी ने बैंक को दिए 3.80 लाख के खुले नोट, रख दी ये शर्त
    देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लंबे समय तक कोई राजनेता बच्चों के दिल को नहीं छू पाया। बाद में डॉ. एपीजे कलाम राष्ट्रपति बने तो बच्चों के दिलो दिमाग पर छा गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी शख्सियत के रूप में नजर आ रहे हैं, जो उनके लिए प्रेरक साबित हो रहे हैं।

    पढ़ें: उत्तराखंड के लोग बोले, ये मोदी का 'फाइनेंशियल स्ट्राइक'
    स्कूल के प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी ने बताया कि इन दिनों स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव चल रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर, जूनियर और प्राइमरी स्तर पर 24 बच्चों ने भाग लिया।
    प्रधानाचार्य के अनुसार प्रतियोगिता में बच्चों से स्वरचित कविता और उस पर पोस्टर बनाने को कहा गया था। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा दस की छात्रा इति शर्मा बताती हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं।

    पढ़ें:-नोटबंदी: कई भक्त दीन-हीन, कुछ दिखा रहे 'दरियादिली'
    उन्होंने स्वच्छता को लेकर देश को प्रेरित किया और अब काले धन के खिलाफ अभियान चलाकर भ्रष्टाचार पर वार किया है। देशवासियों को उनका साथ देना चाहिए। इति की स्वरचित कविता 'अब चमका देश में नया सितारा, मोदी हमारा, मोदी हमारा' बच्चों के आकर्षण का केंद्र रही।
    कक्षा आठ की छात्रा प्राची राणा और आठवीं के ही शिवांग नेगी भी प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं। वे कहते हैं 'सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है।

    पढ़ें-दादी बोली मेरे पास भी हैं बड़े नोट, गिने तो सब हो गए हैरान
    मोदी की मुहिम के लिए छात्राओं ने किया हवन
    काले धन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम युवाओं को खूब भा रही है। पौड़ी में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी. गोपाल रेड्डी परिसर की बीएड संकाय की छात्राएं क्यंकालेश्वर मंदिर पहुंची और प्रधानमंत्री के अभियान की सफलता के लिए हवन किया।

    पढ़ें:-शादी में बोले पंडितजी, नोट नहीं है तो चेक से दे दें दक्षिणा
    बीएड छात्रा सुरभि नेगी के नेतृत्व में आईं छात्राओं ने इस कदम को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि आज की परेशानियों को भूल जाइए, भविष्य की ओर देखिए।
    इस मौके पर स्वाती, कविता, सीमा, राहुल, शैलेश, सुशांत, मेधा, मनीष, अंकित, श्रृष्टि के अलावा सुमनलता ध्यानी, लक्ष्मी नेगी, विक्रांत रावत आदि शामिल थे।
    पढ़ें:-अब भगवान को भी देना होगा नोटों का हिसाब-किताब