Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने दिया बहादुरी का परिचय, गुलदार पर किए दरांती से कई वार; घसीटे जाने के बाद भी बचा ली अपनी जान

    By AJAY KHANTWALEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 15 Nov 2025 04:46 PM (IST)

    पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लाक में गुलदार का आतंक जारी है। घंड़ियाल गांव में घास काट रही प्रभा देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए दरांती से वार कर अपनी जान बचाई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग गुलदार पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

    Hero Image

    गुलदार के हमले में घायल महिला।

    संवाद सूत्र, जागरण, सतपुली (पौड़ी): पोखड़ा ब्लाक में गुलदार की दहशत से परेशान लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। महिला को निवाला बनाने की घटना के तीसरे दिन ही शनिवार को एक और महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया।
    हालांकि महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार पर दरांती से वार किए और घसीटे जाने के बाद भी अपनी जान बचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंड़ियाल गांव की घटना

    बगड़ीगाड़ गांव में गुरुवार को गुलदार ने रानी देवी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। शनिवार दोपहर घंड़ियाल गांव में गुलदार ने प्रभा देवी (42 वर्ष) पर भी हमला कर दिया।

    काट रही थी घास

    वह गांव की महिलाओं के साथ गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत में घास काट रही थीं। गुलदार प्रभा देवी को सिर को ओर से घसीटते हुए दूसरे खेत तक ले गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

    दरांती से किए वार

    वह दरांती से लगातार वार करती रहीं। इस बीच वहां मौजूद महिलाओं ने भी शोर मचाते हुए गुलदार की ओर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इससे गुलदार प्रभा देवी को छोड़कर भाग गया।

    पीएचसी में कराया भर्ती

    गांव के विनोद बिंजोला ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल प्रभा देवी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा में भर्ती कराया गया है। उनकी गर्दन, सिर और कान के नीचे गुलदार के पंजों के घाव हैं।

    ड्रोन का लिया सहारा

    उधर, बगड़ीगाड निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अलखेतू तोक में शनिवार दोपहर करीब बारह बजे गुलदार नजर आया है। वन विभाग का कहना है कि गुलदार पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- पौड़ी के बगड़ीगाड में महिला को गुलदार ने मारा, पोते पर किया हमले का प्रयास; लोगों में वन विभाग को लेकर आक्रोश 

    यह भी पढ़ें- पौड़ी के इस गांव में कुत्ते के साथ कमरे में 13 घंटे बंद रहा गुलदार, वन विभाग ने बेहोश कर पिंजरे में डाला

    यह भी पढ़ें- मुर्गी की दावत उड़ाने के लालच में वन विभाग के जाल में फंस गया गुलदार