Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता की मां और पिता से की मुलाकात, सीएम धामी को फोन कर बताए हालात

    By JagranEdited By: Sunil Negi
    Updated: Mon, 26 Sep 2022 04:12 PM (IST)

    Ankita Murder Case पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता की मां और पिता से की मुलाकात की। इस दौरान पीड़ि‍त परिवार ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता भी की। तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

    Hero Image
    Ankita Murder Case: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, पौड़ी: Ankita Murder Case: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को पौड़ी के श्रीकोट गांव पहुंचे। यहां उन्होंने मृतका अंकिता भंडारी (Ankita Murdered Case) के मां और पिता से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ि‍त परिवार ने अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ि‍त परिवार व ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता भी की। तथा वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता बोले, राजस्व पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने को करवाया इंतजार

    अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उन्हें बेटी की रिपोर्ट लिखाने के लिए राजस्व पुलिस ने ढाई घंटे तक तक इंतजार करवाया। मां सोनी देवी ने हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की।

    Ankita Last Whatsapp Chat : वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोलता है... मैं यहां काम नहीं करूंगी...

    ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

    ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें ग्रामीणों ने निम्‍न मांग की।

    • अंकिता के हत्यारों का मुदकमा फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।
    • पीड़ि‍त परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।
    • परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में लिया जाए।
    • आरोपित पुलिकत आर्य के पिता विनोद आर्य को जांच होने तक कस्टडी में रखा जाए।
    • ग्राम मल्ली से बरसूड़ी वाली रोड का विस्तारीकरण पीड़ि‍त परिवार के घर तक किया जाए। साथ ही मार्ग को अंकिता भंडारी के नाम पर करवाया जाए।
    • सार्वजनिक स्थानों पर अंकिता भंडारी के नाम स्मारक बनाया जाए।

    पूर्व सीएम ने राजस्व विभाग की जांच पर उठाए सवाल

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजस्व विभाग की जांच पर सवाल भी उठाया। उन्‍होंने कहा कि इस मामले में पहले पटवारी को जानकारी होने पर वह अवकाश पर चले गया और दूसरे पटवारी को कार्य सौंपा गया।

    Ankita Murder Case : पुलकित के पिता व भाई दोनों दायित्‍वधारी, कहीं वनन्‍तरा से तो नहीं गुजरा इन दो कुर्सियों का रास्ता!

    इस घटना ने देवभूमि को किया कलंकित

    उन्‍होंने कहा कि ये सभी तथ्य जांच के हैं। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए इसे देवभूमि को कलंकित करने वाला बताया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डाक्टर को शामिल न किए जाने को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया।

    Ankita Murder Case : मेरठ में मिली वनन्‍तरा रिसॉर्ट से लापता बताई जा रही प्रियंका, पुलिस को बताया सच

    comedy show banner