Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Last Whatsapp Chat : वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोलता है... मैं यहां काम नहीं करूंगी...

    Ankita Murder Case अंकिता के चैट के स्‍क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से कहा कि चैट से जाहिर है कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था। एसआइटी द्वारा अंकिता के वाट्सएप चैट्स की भी जांच की जा रही है।

    By Nirmala BohraEdited By: Updated: Sun, 25 Sep 2022 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    Ankita Murder Case : अंकिता की आखिरी वाट्सएप चैट।

    टीम जागरण, देहरादून : Ankita Murder Case : पौड़ी की बेटी अंकिता की चीखें रात के अंधरे में दब गईं, लेकिन उसकी आखिरी चैट दरिंदों की हकीकत बता रही है। उसे रिजॉर्ट में कस्‍टमरों को स्‍पेशल सर्विस देने को कहा जाता था। लेकिन अंकिता इन रईसजादाें के दबाव पर नहीं झुकी। उसने नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया था। लेकिन आरोपितों ने इससे पहले ही प्‍लानिंग के तहत उसकी हत्‍या कर दी। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से कहा कि चैट से जाहिर है कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था। एसआइटी द्वारा अंकिता के वाट्सएप चैट्स की भी जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता ने यह चैट अपने दोस्त से की थी। जिसमें उसने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्या और उसके साथी अंकित की करतूतों का सच बताया था। अंकिता ने दोस्‍त को फोन पर कहा था कि आरोपित पुलकित आर्या उसे प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुला हुआ है। दोस्त ने उसे समझाने और कॉल करने की कोशिश की, लेकिन खौफजदा अंकिता उससे बात नहीं कर पाई। यह सारी बातें अंकिता की मौत से एक दिन पहले 17 सितंबर को हुई थीं।

    अंकिता के चैट के स्‍क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह रिसॉर्ट में चल रहे काले कारनामों की पोल खुल रही है। चैट के अंश...

    • बहुत गंदा होटल है...
    • मैं यहां बहुत इनसिक्योर फील कर रही हूं...
    • मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोलता है...
    • प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुला हुआ है...
    • मैं यहां काम नहीं करूंगी...
    • चैट में अंकिता ने रिसॉर्ट में आने वाले एक मेहमान और अंकित के बारे में बात कर रही थी...
    • अंकित धमकाता है कि अगर उसने कस्‍टमरों को मना किया तो लड़ाई हो जाएगी...
    • अंकित धकमी देता है कि वह उसे नौकरी से निकाल देगा..
    • चैट में उक्‍त दोस्त अंकिता को बार-बार कॉल करने को कह रहा था, लेकिन अंकिता ने मना कर दिया...
    • अंकिता ने कहा कि आवाज आएगी तो अंकित आ जाएगा...
    • अंकिता ने कहा कि रिसॉर्ट में एक कस्‍टमर ने शराब के नशे में मुझे जबरन गले लगाने की कोशिश की...
    • अंकित ने बोला कि तुम्हें गेस्ट हैंडल करने हैं...
    • ऐसा नहीं किया तो काम से हटा देंगे...
    • नौकरी पर दूसरी लड़की को रख लेंगे...
    • दोस्त ने पूछा कि यह किसने बोला आर्यन ने, तो अंकिता ने हामी भर दी...
    • दोस्त ने अंकिता को समझाया कि वे उसे हटाएंगे नहीं..डोन्ट वरी...
    • मैं गरीब हूं तो क्‍या 10 हजार में बिक जाऊं...
    • अंकिता ने बताया मंडे को वीआईपी गेस्ट आ रहे हैं और उन्‍हें एक्स्ट्रा सर्विस देने को कहा तो मैंने बोला मैं क्या करूं...
    • इस पर उसने कहा कि स्पा वगैरह...
    • अंकिता ने कहा... मैं इनसिक्योर फील कर रही हूं...

    सूत्रों के मुताबिक इसी चैट को सबूत मानते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितो को हिरासत में लिया है। एसआइटी भी इस चैट की जांच कर रही है।