Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसजे कैंपस में नहीं थमा पेट्रोल कांड के बाद से बवाल, छात्रसंघ ने अब जेडी के खिलाफ खोला मोर्चा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2020 09:23 AM (IST)

    कुमाऊं के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा केंद्रों में शुमार अल्‍मोड़ा के एसएसजे परिसर में पेट्रोल प्रकरण के बाद से उठा बवंडर थामे नहीं थम रहा।

    एसएसजे कैंपस में नहीं थमा पेट्रोल कांड के बाद से बवाल, छात्रसंघ ने अब जेडी के खिलाफ खोला मोर्चा

    अल्मोड़ा, जेएनएन : कुमाऊं के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा केंद्रों में शुमार अल्‍मोड़ा के एसएसजे परिसर में 'पेट्रोल प्रकरण' के बाद से उठा बवंडर थामे नहीं थम रहा। परिसर निदेशक प्रो. आरएस पथनी को छुट्टी पर भेज संयुक्त निदेशक पद पर प्रो. जगत सिंह बिष्ट की नियुक्ति के बाद माना जा रहा था कि गुरुजनों व छात्र नेताओं के बीच गहराई खाई पाट ली जाएगी। मगर अधिष्ठाता छात्र कल्याण व कुलानुशासक को हटाने की जिद पर अड़े छात्र संघ ने अब संयुक्त निदेशक प्रो. जगत सिंह के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। छात्र नेताओं के कैंपस में गुटबाजी व राजनीति के आरोप से भड़के संयुक्त निदेशक ने दो टूक कहा-'अब अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं। मैं रहूंगा या छात्रसंघ अध्यक्ष ही रहेगा। मनमानी बंद न हुई तो निष्कासित करेंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र संघ पदाधिकारियों ने अब संयुक्त निदेशक पर लगाया आरोप

    बीते 15 नवंबर को 'पेट्रोल प्रकरण' की चिंगारी से सुलग रहे एसएसजे परिसर में अब गुरु शिष्य परंपरा हाशिये पर है। मनमाफिक संयुक्त निदेशक मिलने के बाद गुपचुप अधिष्ठाता छात्र कल्याण व कुलानुशासक को बदलवाने में कामयाब रहा छात्र संघ ने दो दिन पूर्व नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू प्रो. केसी जोशी व प्रॉक्टर डॉ. संजीव आर्या को हटाने की जिद पकड़ ली थी। इससे आहत जेडी प्रो. जगत सिंह ने उन्हें भी हटाने का आग्रह कर कुलपति को पत्र लिखा। इधर, छात्र संघ पदाधिकारियों ने अब संयुक्त निदेशक प्रो. जगत सिंह के खिलाफ मोर्चाबंदी कर उन पर अडिय़ल रवैया, गुटबाजी व राजनीति करने का आरोप लगाया है। छात्र नेताओं का तर्क है कि मांग के बावजूद संयुक्त निदेशक नवनियुक्त प्रॉक्टर व डीएसडब्ल्यू को नहीं हटा रहे। दोनों प्रशासनिक अधिकारी छात्र समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे में पदाधिकारियों का छात्र संघ में बने रहना मुश्किल हो गया है।

    छात्र संघ अध्यक्ष पर बिफरे जेडी

    एसएसजे परिसर में नए घटनाक्रम के लिए संयुक्त निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्टï ने सीधे तौर पर छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को जिम्मेदार ठहराया। साफ किया कि परिसर की गरिमा भंग करने से बाज न आए तो उन्हें छात्र संघ अध्यक्ष पद व अभाविप दोनों से निष्कासित कर दिया जाएगा।

    परिसर में अब हंगामा हुआ तो होगी कार्रवाई

    प्रो. जगत सिंह बिष्ट, संयुक्त निदेशक एसएसजे परिसर अल्मोड़ा ने कहा कि बिल्कुल गलत आरोप हैं। मैं तीन दिन शहर से बाहर हूं। छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ही गड़बड़ कर रहे हैं। कल (सोमवार) अगर परिसर में हंगामा या बंदी जैसा कृत्य हुआ तो कार्रवाई होगी।

    अभाविप से मेरा कोई मतलब नहीं : छात्रसंघ अध्‍यक्ष

    दीपक उप्रेती, छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि हम तो प्रॉक्टर और डीएसडब्ल्यू को हटाने की मांग कर रहे हैं। अभाविप से मेरा कोई मतलब नहीं। मैं छात्र संघ अध्यक्ष हूंं। संयुक्त निदेशक ने छात्र संघ के दबाव में काम करने में असमर्थता की बात कही थी। बस यही है।

    यह भी पढ़ें : एसएसजे कैम्‍पस में निदेशक पर पेट्रोल डालने के बाद हुए बवाल में क्‍या-क्‍या हुआ अब तक, जानिए सबकुछ

    यह भी पढ़ें : तस्‍करी के लिए ले जा रहे थे तेंदुए की खाल, दो कार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner