तस्करी के लिए ले जा रहे थे तेंदुए की खाल, दो कार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार nainital news
चंपावत जिले की एसओजी पुलिस और वन विभाग की टीम ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान दो कार से जा रहे तीन आरोपितों को तेंदुए की खाल के साथ दबोच लिया।
बनबसा, जेएनएन : चंपावत जिले की एसओजी, पुलिस और वन विभाग की टीम ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान दो कार से जा रहे तीन आरोपितों को तेंदुए की खाल के साथ दबोच लिया। खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सवा लाख रुपया बताई जा रही है। दोनों कारों को सीज कर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तस्करी के लिए ले जा रहे थे तेंदुए की खाल को
तस्करों को पकडऩे के लिए टीम ने पुख्ता जानकारी एकत्रित करने के बाद गढ़ीगोठ रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच स्विफ्ट कार यूके 04सी, 3226 और ऑल्टो कार यूके 04टीए, 9599 को रोकर तलाशी ली गई तो कार से 1.55 मीटर लंबी गुलदार की खाल बरामद हुई। दोनों कारों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने पुलिस को खाल को तस्करी के लिए ले जाना बताया।
ये पकड़े गए तस्कर
पकड़े गए तस्करों में राजेंद्र सिंह आर्या उर्फ राजन पुत्र स्व. किशन राम, निवासी गांव रेहड़ थाना भवाली, दिनेश सिंह गैडा पुत्र चंदन सिंह गैडा निवासी नैना गांव थाना तल्लीताल एवं नवीन चंद्र पुत्र स्व. बालीराम निवासी भुमियाधार गांव थाना तल्लीताल नैनीताल शामिल हैं। पुलिस ने तीनों तस्कारों को खाल और दोनों कारों के साथ वन विभाग खटीमा रेंज के सुपुर्द कर दिया। तस्करों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को एसपी लोकेश्वर सिंह ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
तस्करों को पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल
तस्करों को पकडऩे वाली टीम में एसओजी प्रभारी विरेन्द्र रमोला, गोविंद सिंह बिष्ट आइसी चौकी बैराज बनबसा, एसओजी के कांस्टेबल मतलूब खान, धर्मवीर सिंह, मनोज बेरी, स्पेशल सेल के कांस्टेबल भुवन पांडे, राकेश रोंकली, दीपक प्रसाद, बनबसा थाने के कांस्टेबल तनवीर आलम, वन दारोगा खटीमा रेेंज अशोक कुमार गौतम, वन आरक्षी भुवन चन्द कांडपाल और परवेश सिंह राणा शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।