Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशी पर आए हत्यारोपित को चरस दे रहे थे दो युवक, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jan 2020 05:11 PM (IST)

    न्यायालय में पेशी में आए हत्यारोपित को चरस दे रहे रम्पुरा चौकी क्षेत्र निवासी दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 11 ग्राम चरस भी बरामद किया।

    पेशी पर आए हत्यारोपित को चरस दे रहे थे दो युवक, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार nainital news

    रुद्रपुर, जेएनएन : न्यायालय पर पेशी में आए हत्यारोपित को चरस दे रहे रम्पुरा चौकी क्षेत्र निवासी दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से 11 ग्राम चरस भी बरामद की गई है। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांजिट कैंप निवासी परवेज गंगवार हत्या के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद है। शनिवार को वह पेशी में न्यायालय आया हुआ था। जिला न्यायालय परिसर में बने हवालात से कोर्ट जाते समय उसके परिचित के दो युवक वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों युवक उसे चरस देने लगे। यह देख साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। साथ ही सूचना पंतनगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर अशोक कुमार, सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय पुलिस कर्मियों के साथ न्यायालय परिसर में पहुंचे। जहां पुलिस कर्मियों ने दोनों को पंतनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तलाशी में उनके पास से 11 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रम्पुरा, वार्ड नंबर पांच निवासी राहुल पुत्र छोटे लाल कश्यप और भूतबंगला, वार्ड नंबर छह निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र राधेश्याम बताया। बाद में पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ें : अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का सरगना निकला यूपी का बर्खास्त सिपाही, रिटायर आइपीएस की भी उड़ा दी थी स्‍कॉर्पियो

    यह भी पढ़ें : कनाडा जाने की खुशी दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने पर गम में बदली, जांच में सभी दस्‍तावेज फर्जी मिले

    comedy show banner
    comedy show banner