Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानेदार ने सिपाही को थाने में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ऊंगली फ्रैक्‍चर, सिर और शरीर में भी चोटें

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 09:33 AM (IST)

    ऊधमसिंहनगर जिले में झनकईया थानाध्यक्ष ने अपने ही थाने के सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गुस्सा ऐसा कि पिटाई से सिपाही की उंगली तक फैक्चर हो गई।

    थानेदार ने सिपाही को थाने में ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ऊंगली फ्रैक्‍चर, सिर और शरीर में भी चोटें

    खटीमा (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : ऊधमसिंहनगर जिले में झनकईया थानाध्यक्ष ने अपने ही थाने के सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गुस्सा ऐसा कि पिटाई से सिपाही की उंगली तक फैक्चर हो गई। सिर और पैर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। सिपाही ने डीजीपी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की पत्नी ने सीएम पोर्टल पर पति के साथ हुई मारपीट पर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ नवंबर के रात की है घटना

    झनकईया थाने में तैनात सिपाही मोहन सिंह नेगी ने डीजीपी को भेजे पत्र में कहा है कि नौ नंवबर की रात तकरीबन नौ बजे वह थाने में थे। तभी थानेदार वहां पहुंचे और सीधे गाली-गलौज करने लगे। फिर मारपीट पर उतारू हो गए। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। घायल होने पर वह खुद सरकारी अस्पताल गए और मेडिकल कराया। सिपाही ने पत्र में यह कहा है कि थाने में एक चौकीदार है, जो ग्राम प्रहरी भी है। कुछ दिन पहले चौकीदार रात एक बजे झनकईया चौराहे पर किसी से मोबाइल पर बात कर पुलिस गाड़ी की लोकेशन बता रहा था। पूछने पर सहम गया। मोबाइल चेक करने पर पता चला वह नेपाल से तस्करी करने वालों को पुलिस के बारे में जानकारी दे रहा था। उन्होंने चौकी इंचार्ज को सूचना दे दी थी।

    थानाध्‍यक्ष के घर भी काम करता है चौकीदार

    सिपाही मोहन का का यह भी आरोप है कि यह चौकीदार थानाध्यक्ष के घर का भी काम करता है। चौकीदार की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने उनके साथ मारपीट की। पत्र में कहा कि थानाध्यक्ष ने मामले की जांच तो की नहीं, बल्कि यह कहा कि उस चौकीदार को उनके आदेश पर रात में रखा गया है। अब मारपीट के बाद उसे लाइन हाजिर भी करा दिया है। सिपाही ने कहा कि इस घटना से वह डिप्रेशन में चला गया है।

    एसओ ने सिपाही के आरोपों को बताया झूठा

    वहीं प्रदीप राणा, थाना अध्यक्ष झनकईया ने बताया कि सिपाही मोहन सिंह नेगी के सभी आरोप झूठे हैं। सिपाही ने कुछ समय पहले अपने साथी सिपाही के साथ गलत व्यवहार किया था। जिसकी जांच चल रही है। यह शराब के नशे में धुत्त मिला था। जिसका मेडिकल कराया गया है। इससे बचने के लिए झूठा पत्र पुलिस अधिकारियों को दिया है।

    मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी

    बरिंदरजीत सिंह, एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने बताया कि सिपाही ने अपने थानाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान में आने पर उसकी जांच कराई जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    चार महीने में पांच सिपाही लाइन हाजिर

    झनकईया थाना प्रभारी के कार्यकाल को चार महीने हो गए हैं। जिसमें अभी तक पांच सिपाही थानाध्यक्ष प्रदीप राणा की रिपोर्ट पर लाइन हाजिर हो चुके हैं। यह भी एक चर्चा बनी हुई है। ऐसा क्या हुआ कि जो काफी समय से थाने में ड्यूटी कर रहे सिपाही नए थाना प्रभारी के आते ही लाइन हाजिर होते चले गए।

    यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के हाईप्रोफाइल मामले में रुड़की निवासी हाईकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता दोषी करार

    यह भी पढ़ें : एसओ ने फोन कर कहा विधायक जी का है डंपर, यहां मत लाओ वरना सीज करनी पड़ेगीे 

    comedy show banner
    comedy show banner