दिल्ली से बम-बम भोले का जाप करते हुए पहुंचे कैलास यात्री
कैलास मानसरोवर यात्रियों का सातवां दल काठगोदाम पहुंचा। जहां से वे अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: कैलास मानसरोवर यात्रा पर गया 56 सदस्यीय दूसरा दल शुक्रवार को अपनी यात्रा पूरी कर दिल्ली लौट गया। जबकि, 57 सदस्यीय सातवां दल अपने अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया है।
कैलास मानसरोवर यात्रा पूरी करने पर दूसरे दल को काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह पर निगम के जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। साथ ही सभी यात्रियों को मानसरोवर यात्रा पूरी करने का प्रमाण पत्र दिया गया।
दल के साथ बतौर लाइजनिंग ऑफिसर (प्रथम) वाणिज्य कर मंत्रालय भारत सरकार में सयुंक्त सचिव पद पर कार्यरत उमेश शुक्ला और वित्त मंत्रालय में अवर सचिव गौतम कुमार सेकेंड लाइजनिंग ऑफिसर के तौर पर शामिल थे।
वहीं, यात्रा के लिए दिल्ली से 57 सदस्यीय यात्रियों वाले दल का काठगोदाम पहुंचने पर स्वागत हुआ। दल में 43 पुरुष और 14 महिला यात्री शामिल हैं। यात्रियों में बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल मध्यप्रदेश, तमिलनाडु से एक-एक यात्री, दिल्ली से चार, गुजरात से बारह, झारखंड, तेलांगाना से दो-दो, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल से तीन-तीन, महाराष्ट्र से सात, उत्तरप्रदेश से आठ और राजस्थान से दस यात्री शामिल हैं। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं भारी उत्साह नजर आया। दल अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए हुए रवाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।