कैलास मानसरोवर की परिक्रमा को पहला दल पहुंचा जुंजीपू
कैलास मानसरोवर यात्रा पर निकला पहला दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा के लिए जुंजीपू पहुंच गया है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास-मानसरोवर यात्रा का पहला दल कैलास-मानसरोवर की परिक्रमा करने जुंजीपू पहुंच गया है। जबकि, दूसरा दल तिब्बत में प्रवेश कर चुका है और तीसरा नाबी गांव में है। इसके अलावा चौथा दल अल्मोड़ा में रुका हुआ है।
आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की सातवीं वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार तिब्बत (चीन) में कैलास-मानसरोवर की परिक्रमा कर रहा पहला दल रविवार को डेरापुक से जुंजीपू पहुंच चुका है। सुबह दल ने डेरापू से कैलास-मानसरोवर की परिक्रमा का अगला चरण पूरा किया। वहीं, दूसरा दल सुबह तिब्बत की सीमा मे प्रवेश कर चुका है। यह दल बीती रात ढाई बजे अंतिम भारतीय पड़ाव नावीढांग से लिपूलेख के लिए रवाना हुआ था। तीसरा दल आज नावी गांव से गुंजी पहुंचेगा और मंगलवार को कालापानी के लिए रवाना होगा।
वहीं, 56-सदस्यीय चौथा यात्री दल रविवार को दिल्ली से काठगोदाम पहुंचा। दल में हरियाणा के नंद किशोर व होशियार सिंह और मध्य प्रदेश के महेंद्र सिंह चौहान सबसे ज्यादा उम्र के यात्री हैं। जबकि, गुजरात निवासी 20-वर्षीय पार्थ भरत कुमार यागनिक सबसे कम उम्र के हैं। इस दल में सर्वाधिक नौ यात्री गुजरात और सात उत्तर प्रदेश के हैं। जबकि, बिहार व चंडीगढ़ से एक-एक, कर्नाटक व तमिलनाडु से दो-दो, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड से तीन-तीन, पश्चिम बंगाल, केरल व हरियाणा से चार-चार और राजस्थान व महाराष्ट्र से छह-छह यात्री शामिल हैं। यह दल आज अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ पहुंचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।