आदि कैलास यात्रा का प्रथम दल काठगोदाम से अल्मोड़ा हुआ रवाना
आदि कैलास यात्रियों का पहला दल बुधवार सुबह आठ बजे दिल्ली से हल्द्वानी के काठगोदाम पहुंचा।
नैनीताल, [जेएनएन]: आदि कैलास यात्रियों का पहला दल बुधवार सुबह आठ बजे दिल्ली से हल्द्वानी के काठगोदाम पहुंचा। केएमवीएन टूरिस्ट रेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद दल अल्मोड़ा रवाना हुआ। दल में कुल 45 लोग शामिल हैं।
इनमें 34 पुरुष व 11 महिला यात्री हैं। प्रथम दल के 22 यात्री दिल्ली से व आठ यात्री काठगोदाम से दल में शामिल हुए, जबकि 15 यात्री धरचूला से दल में शामिल होंगे। केएमवीएन टीआरसी काठगोदाम के प्रबंधक रमेश चन्द्र पांडे ने बताया कि आदि कैलास यात्रा के प्रथम दल के सदस्य बुधवार को अल्मोड़ा टीआरसी में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 जून को कैलास मानसरोवर यात्रा का प्रथम दल काठगोदाम पहुंचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।