Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रा सीजन चरम पर, इस बार सर्वाधिक यात्री पहुंचे केदारनाथ

    इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है। इसमें सर्वाधिक यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब बदरीनाथ धाम से ज्यादा केदारनाथ में श्रद्धालु आ रहे हैं।

    By BhanuEdited By: Updated: Wed, 23 May 2018 05:04 PM (IST)
    यात्रा सीजन चरम पर, इस बार सर्वाधिक यात्री पहुंचे केदारनाथ

    रुद्रप्रयाग, [रविंद्र कप्रवान]: केदारनाथ धाम में इस बार श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ रहा है। 21 दिनों में ही ढाई लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या बदरीनाथ धाम से अधिक है। इससे जहां केदारघाटी के लोगों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आय में भी इजाफा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट एक दिन पूर्व 29 अप्रैल को खुले। यात्रा के शुरुआती दिन ही बदरीनाथ धाम में जहां 37 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए, वहीं केदारनाथ धाम में यह संख्या 25 हजार से अधिक रही।

    इसके बाद से लगभग 12 हजार यात्री रोजाना केदारनाथ पहुंच रहे हैं। यह औसत बीते एक सप्ताह से बना हुआ है। जबकि, बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों का औसत 11 से 12 हजार के बीच है। 19 मई तक 2.51 लाख यात्री केदारनाथ और 2.35 लाख यात्री बदरीनाथ पहुंच चुके हैं। 

    नए कलेवर में संवरने से बढ़ा केदारपुरी का आकर्षण

    चारधाम यात्रा के इतिहास में बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या हमेशा केदारनाथ से ऊपर रही है। लेकिन, आपदा के बाद केदारपुरी के नए कलेवर में संवरने से धाम के प्रति यात्रियों का आकर्षण बढ़ा है। हेली सेवा ने इसमें और इजाफा किया है। आगे भी यदि मौसम अनुकूल रहा तो उम्मीद की जा रही है कि यात्रा बीते सारे रिकार्ड तोड़ देगी। 

    टूट सकते हैं पुराने सारे रिकार्ड

    जून 2013 में आई आपदा ने केदारपुरी के साथ ही केदारघाटी में भारी तबाही मचाई थी। इससे दो वर्ष तक तो यात्रा लगभग ठप रही। लेकिन, वर्ष 2016 व 2017 में यात्रियों की संख्या बढऩे से इस साल यात्रा के पूरी तरह पटरी पर लौटने की संभावना जताई जा रही थी। संयोग से ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है।

    बीते एक सप्ताह में बदरी-केदार दर्शनों को आए यात्री

    तिथि--------------बदरीनाथ------------केदारनाथ

    19 मई-------------235952-----------251833        

    18 मई-------------216902-----------234671        

    17 मई-------------198702-----------214634        

    16 मई-------------181402-----------197569        

    15 मई-------------170030-----------182166        

    14 मई-------------166730-----------167448        

    पहली बार अन्य धामों से ज्यादा पहुंचे यात्री 

    बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी के मुताबिक बीते एक सप्ताह में केदारनाथ आने वाले यात्रियों का ग्राफ बढ़ा है। शुरुआत में बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या अधिक थी। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इतनी बड़ी तादाद में यात्री केदारनाथ आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ की 17 भाषाओं में चाहिए जानकारी तो डाउनलोड करें यह एप

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ में प्रसाद की थाली में चौलाई का लड्डू अनिवार्य : डीएम

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ के पौराणिक स्वरूप से हो रही छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं: तीर्थपुरोहित