Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पैदल पड़ाव बूंदी पहुंचा कैलास मानसरोवर यात्रियों का जत्था

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Jun 2018 10:04 PM (IST)

    कैलास मानसरोवर यात्रियों का पहला दल पहले पैदल पड़ाव बूंदी पहुंच गया है। जिसके बाद अब वो आगे का सफर तय करेंगे।

    पहले पैदल पड़ाव बूंदी पहुंचा कैलास मानसरोवर यात्रियों का जत्था

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास मानसरोवर यात्रियों का पहला दल गुरुवार को पहले पैदल पड़ाव बूंदी पहुंच गया है। पैदल मार्ग को लेकर जताई जा रही आशंकाएं यात्रियों के जोश ने खारिज कर दी। 

    आधार शिविर धारचूला में कुमाऊं स्काउट के कमान अधिकारी ने प्रात: चार बजे पहले दल के यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रियों ने धारचूला से लखनपुर तक की 45 किमी. यात्रा वाहन से पूरी की। यहां से 17 किमी. की यात्रा पूरी कर यात्री पहले पैदल पड़ाव बूंदी पहुंचे। पैदल यात्रा के दौरान यात्रियों ने लखनपुर से नजंग तक के मार्ग से यात्रा की। यात्रा पथ के इसी हिस्से को लेकर आशंका जताई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी स्थान पर बीते वर्ष भीषण आपदा आई थी। मार्ग पूरी तरह बह गया था, जिसे ठीक करने में दस माह से अधिक का समय लगा था। मार्ग क्षतिग्रस्त रहने के दौरान उच्च हिमालयी गांवों में रहने वाले लोगों को वाया नेपाल होते हुए अपने गांवों तक पहुंचना पड़ा था। शुक्रवार को यात्री गुंजी के लिए रवाना होंगे। जहां एक दिन विश्राम के बाद यात्रियों का स्वास्थ परीक्षण होगा। स्वास्थ परीक्षण में फिट पाए जाने के बाद ही यात्रियों को आगे की यात्रा की अनुमति मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: आदि कैलास यात्रा का प्रथम दल काठगोदाम से अल्मोड़ा हुआ रवाना

    यह भी पढ़ें: यात्रा सीजन चरम पर, इस बार सर्वाधिक यात्री पहुंचे केदारनाथ