Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Lockdown : नेपाली नागरिकों के लिए आगे आए सतपाल महाराज, केन्द्रीय मंत्र से भिजवाने की गुहार

    पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने 1500 नेपाली नागरिकों को नेपाल में प्रवेश दिलाए जाने की अनुमति देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 19 Apr 2020 05:54 PM (IST)
    India Lockdown : नेपाली नागरिकों के लिए आगे आए सतपाल महाराज, केन्द्रीय मंत्र से भिजवाने की गुहार

    नैनीताल, जेएनएन : पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने भारत में फंसे नेपाली नागिरकों के लिए पहल की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से राज्य में फंसे 1500 नेपाली नागरिकों को नेपाल में प्रवेश दिलाए जाने की अनुमति देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। बता दें कि नेपाली नागिरकाें को पिथौरागढ़ जिले के राहत शिविरों में रखा गया है। उनके खान-पीने का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है। वहीं नेपाल सरकार द्वारा लॉकडाउन अविध बढ़ाने के बाद से नेपाली नागरिकों की मुसीबत और बढ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को इस तथ्य से अवगत कराया गया कि उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला तथा आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण नेपाल के लगभग 1500 लोग काफी समय से फंसे हुए हैं, जिनको नेपाल में प्रवेश कराए जाने हेतु प्रयास भी किए गए, लेकिन नेपाल सरकार द्वारा उनके ही देश में प्रवेश नहीं दिया गया। जिस कारण इन लोगों के समक्ष भोजन एवं जीवन यापन संबंधी व्यावहारिक समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री से यह अनुरोध किया गया कि इन सभी लोगों को लॉकडाऊन खुलने या इससे पूर्व ही नेपाल भेजे जाने की व्यवस्था की जाए अन्यथा इस क्षेत्र में अराजकता के साथ-साथ संक्रमण बढ़ने का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।

    यह भी पढ़ें

    अमानवीय : राशन देने के बाद पहचान के लिए तख्ती देकर खींची जा रही है गरीबों की फोटो

    शिक्षामंत्री ने निजी सुरक्षा कर्मियों को लेने के लिए डीजीपी से की बात, जानिए क्या है मामला

    तीन बच्चों के पिता ने गोली मारकर आत्महत्या की, पत्नी गई थी गेहूं काटने