Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो जाएं तैयार, नए कलेवर में आगे बढ़ेगा रिटेल कारोबार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jul 2018 07:49 AM (IST)

    दैनिक जागरण के रिटेल गुरूज कार्यक्रम में बिजनेस मोटिवेटर और रिटेल गुरु ताजदार अमान ने शहर के व्यापारियों और कारोबारियों को व्यापार को आगे बढ़ाने के टिप्स दिए।

    Hero Image
    हो जाएं तैयार, नए कलेवर में आगे बढ़ेगा रिटेल कारोबार

    हल्द्वानी, नैनीताल [जेएनएन]: रिटेल बिजनेस को कुछ बदलावों के साथ नए कलेवर में आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए हमें बाजार के ट्रेंड को समझना होगा। बाजार बदल रहा है तो जाहिर है हमें व्यापार को बाजार के हिसाब से नए कलेवर में ढालना होगा। तभी हम प्रतिस्पर्धा कर पाएंगे। बाजार के किसी भी उत्पाद के लिए प्रचार संजीवनी का काम करता है। यह वह माध्यम है, जिसके जरिये हम उत्पाद की बेहतर इमेज, उसकी उपयोगिता, क्वालिटी को ग्राहक तक पहुंचाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दैनिक जागरण के रिटेल गुरूज कार्यक्रम में बिजनेस मोटिवेटर और रिटेल गुरु ताजदार अमान ने शहर के व्यापारियों और कारोबारियों को व्यापार को आगे बढ़ाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने ब्रांड पर ध्यान देना होगा। आजकल बाजार में खरीदारी के लिए आने वाला ग्राहक आपकी गुडविल और ब्रांड को देखकर ही आपके पास आता है। 

    उन्होंने बताया कि भारत में रिटेल कारोबार तकरीबन 45 लाख करोड़ का है, जो सन 2021 तक बढ़कर 85 लाख करोड़ का होगा। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए जाहिर है कि रिटेल कारोबार में संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। कारोबार बढ़ रहा है तो बाजार में चुनौतियां भी बढ़ेगी। 

    देश में रिटेल इंडस्ट्री दस फीसदी की दर से प्रति वर्ष आगे बढ़ रही है। व्यापार की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें अपने आपको तैयार करना होगा। पब्लिक तक अपने प्रोडक्ट को ले जाने के लिए सही माध्यम को चुनना होगा। सोशल मीडिया और विजुअल मर्चेडाइज के दौर में ब्रांड का प्रचार जरूरी है। 

    उन्होंने कहा कि व्यापार चाहे छोटा हो या बड़ा। उसे आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रचार पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि बाजार के अनुसार प्रचार किसी भी उत्पाद के लिए संजीवनी का काम करता है। प्रचार ग्राहकों को आकर्षित करते हैं, क्योंकि इसमें उन्हें ब्रांड की विस्तृत जानकारी मिलती है। जिसके बाद वह ब्रांड के बारे में अपनी राय कायम करते हैं।

    यह भी पढ़ें: अनब्रांडेड नमकीन से अनपैक्ड की शर्त हटाई जाए

    यह भी पढ़ें: ओएनजीसी के 30 हजार करोड़ पर आयकर विभाग की नजर

    यह भी पढ़ें: टैक्स देश की तरक्की के लिए जरूरी: मुख्य आयकर आयुक्त