Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में बारिश ने खड़ी की मुसीबत, चंपावत में सात सड़कें बंद, टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर गिर रहा मलबा

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:18 AM (IST)

    Rain in Kumaon कुमाऊं में गुरुवार से ही बारिश हो रही है। और अभी तक जारी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कुमाऊं में कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं।

    Hero Image
    चंपावत में एक राज्य मार्ग सहित सात सड़कें मलबा आने से बंद हैं।

    जागरण टीम, हल्द्वानी : Rain in Kumaon : लगातार हो रही बारिश से मुसीबतें खड़ी होने लगी हैं। कुमाऊं में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और अभी तक जारी है। इसके कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं कई स्थानों पर पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने की भी खबरें आ रही हैं, जिससे रास्तों पर आवाजाही ठप हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग बंद

    चंपावत में वर्षा का सिलसिला जारी है। दो दिन से हो रही वर्षा के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग से लेकर घाट तक कई स्थानों पर मलबा गिर रहा है, जिससे बार-बार आवागमन बाधित हो रहा है। सुबह नौ बजे तक एनएच पार वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी हुई थी। जबकि एक राज्य मार्ग सहित सात सड़कें मलबा आने से बंद हैं।

    शारदा व हुड्डी नदी का जलस्तर बढ़ा

    आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार चंपावत में ककरालीगेट-ठूलीगाड़ मौराड़ी-शानी मंदिर, रीठा-मीनार, पुनावै-सिप्टी-न्याड़ी, मूलाकोट-कांडे-भूमियां, पटनगांव-कजीना-पुनौली और धौन-द्यूरी-बजौन सड़कें मलबा आने से बंद हैं। पोलों को नुकसान पहुंचने से सिमलखेत व चल्थी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। टनकपुर और बनबसा में भी वर्षा से जनजीवन पटरी से उतर गया है। कई जगह जलभराव हुआ है। शारदा नदी और हुड्डी नदी का जल स्तर पिछले दो दिन की अपेक्षा काफी बढ़ गया है।

    ये भी पढ़ें : नैनीताल-बागेश्वर जिले में भी स्कूलों में छुट्टी, बच्चे घर से निकले तब डीएम ने जारी किया आदेश

    पिथौरागढ़ में रास्ते बंद

    पिथौरागढ़ में भी जोरदार बारिश हो रही है। इससे टनकपुर-तवाघाट एनएच घाट के निकट दिल्ली बैंड के पास बंद हो गया। लगातार बारिश और पत्थर गिरने से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते जेसीबी भी खड़ी है। बाहर से आए वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं।

    बागेश्वर में मुसीबत

    बागेश्वर में भी दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। ठंड भी बढ़ गई है। कई जगहों पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की भी खबरें आ रही हैं।

    ये भी पढ़ें :

    कुमाऊं में आज भी वर्षा की संभावना, अगले 36 घंटे रहेंगे भारी, कल फिर ऐसा रहेगा मौसम का हाल

    Video & Pics: पिथौरागढ़ के गुंजी में मौसम का पहला हिमपात, कुटी-आदि कैलास क्षेत्र में भी बिछी बर्फ की सफेद चादर