Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    coronavirus : कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Apr 2020 03:25 PM (IST)

    कोरोना की जंग में पंत विवि ने सामुदायिक रेडियो जनवाणी केंद्र को हथियार बनाया है। इससे जुड़े युवाओं के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से लड़ने के तरीके बताए जा रहे हैं।

    coronavirus : कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार

    रुद्रपुर, अरविंद कुमार सिंह : कोरोना की जंग में पंत विवि ने सामुदायिक रेडियो जनवाणी केंद्र को हथियार बनाया है। इससे जुड़े युवाओं के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से लड़ने के तरीके बताए जा रहे हैं। उन्हें स्वस्थ रहने के साथ दिनचर्या भी सिखाई जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी भी दिन में कई बार प्रसारित की जा रही है। साथ ही लोगों की समस्याओं को भी प्रशासन से अवगत कराया जा रहा है, जिससे तत्काल समाधान हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पं. गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि स्थित सामुदायिक रेडियो जनवाणी केंद्र से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के करीब 50 गांव व उत्तर प्रदेश के ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के करीब सौ गांव के कुछ युवा जुड़े हैं, जिन्हें केंद्र में ट्रांजिस्टर व मोबाइल पर खेतीबाड़ी से जुड़ी जानकारी प्रसारित करने को प्रशिक्षण दिया गया है। कोरोनो को हराने के लिए देश के साथ पंत विवि भी खड़ा हो गया है। इससे गांवों के लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए डॉक्टर व एक्सपर्ट के मोबाइल कर केंद्र में तैनात कर्मी कोरोना से बचाव, दिनचर्या आदि की जानकारी रेकार्ड कर रेडियो पर प्रसारित कर रहे हैं। युवा ग्रामीणों को रेडियो के माध्यम से अवगत कराते हैं। यदि कोई समस्या होती है तो युवा बता देते हैं। जिसे केंद्र प्रशासन को अवगत करा देता है। केंद्र, राज्य सरकार व प्रशासन कोरोना से बचाव संबंधित जो भी एडवाइजरी करता है, उसे भी प्रसारित किया जाता है। लोगों को लॉकडाउन का पालन करने को भी सचेत किया जाता है।

    सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रसारण

    पंतनगर जनवाणी का प्रसारण वर्ष 2011 से शुरू हुआ है। कोरोना के खिलाफ सामुदायिक रेडियो जनवाणी केंद्र रोजाना सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रसारण कर लोगों में अलख जगाने में लगा है। डॉक्टर एवं विशेषज्ञों की वार्ता दूरभाष से रिकॉर्ड कर बजाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन, राज्य एवं केंद्र सरकार के समस्त एडवाइजरी को प्रसारित किया जा रहा है। रेडियो ने जागरूकता फैलाने को कई जिंगल्स बनाए हैं, जिन्हें लगातार बजाया जा रहा है। डॉ.शिवेंद्र कुमार कश्यप, डीन, कृषि महाविद्यालय,पंत विवि ने बताया कि देश के विश्वविद्यालयों में यह पहला सामुदायिक रेडियो है, जो 12 घंटे का प्रसारण रोज करता है। ग्रामीण इसके कार्यक्रमों को सुनते हैं और सहभागिता भी करते हैं। कार्यक्रमों को बना कर इसे चलाये रखने में संजय कुमार और राजेंद्र भट्ट की अहम भूमिका है।

    यह भी पढें

    बगैर अनुमति 22 विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर होमस्टे के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कालाढूंगी के कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए परिवार के आठ लोग 

    निजामुद्दीन मरकज में गए 27 लोगों को ट्रैकर सेल ने किया ट्रेस 

    कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण फल-सब्ज़ी मंडी दो दिन रहेगी बंद 

    बेस अस्पताल की इमरजेंसी खुली, बढ़ने लगे मरीजों की संख्या