Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : बगैर अनुमति 22 विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर होमस्टे के मालिकों पर मुकदमा दर्ज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2020 06:12 PM (IST)

    कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर दो होम स्टे कारोबारियों को लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर विदेशी मेहमानों की आवभगत भारी पड़ गई।

    coronavirus : बगैर अनुमति 22 विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर होमस्टे के मालिकों पर मुकदमा दर्ज

    अल्मोड़ा, जेएनएन : कोरोना के खतरे को नजरअंदाज कर दो होम स्टे कारोबारियों को लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर विदेशी मेहमानों की आवभगत भारी पड़ गई। यहां दो अलग अलग होम स्टे पर 22 विदेशी पर्यटकों को बगैर सूचना व अनुमति के ठहराने पर कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हैरत की बात है कि होम स्टे के मालिकों ने विदेशियों का ब्योरा तक रजिस्टर में दर्ज नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपनीय सूचना पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर सोमवार को टूरिस्ट स्पॉट मटेला डीनापानी क्षेत्र में छापा मारा गया। यहां कृपाल होम स्टे में 10 तथा पास ही हिमालयन नंदा देवी व्यू होमस्टे में 12 विदेशी पर्यटक ठहरे थे। दोनों होम स्टे के एंट्री रजिस्टर में विदेशी मेहमानों से संबंधित कोई भी जरूरी ब्योरा दर्ज नहीं किया गया था। पूछताछ होम स्टे कारोबारी कृपाल सिंह बिष्ट व हेमा बिष्ट छापा मारने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर कोतवाली लौटी टीम ने दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा दिया।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह विदेशी पर्यटक किस किस देश के हैं इसकी जांच की जा रही हैं। पता लगा है कि विदेशी मेहमान यहां 20 मार्च से रुके थे। एसएसपी प्रह्लादनारायण मीणा ने बताया कि जिले के सभी होटलों व होम स्टे चलाने वाले कारोबारियों से पहले भी अपील की गई है कि वह विदेशी पर्यटकों के बारे में 24 घंटे में जानकारी निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। ऐसा न करने पर संबंधित के खिलाफ विदेशी अधिनियम में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    पुलिस कर्मियों से अभद्रता पर एक गिरफ्तार

    लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन न करने और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल अरूण वर्मा ने बताया कि पूर्वी पोखरखाली निवासी देवेश पंत पुत्र तारा चंद्र पंत लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहा था। ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी एनटीडी संतोष देवरानी की टीम ने उनसे घर जाने की बात कही तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ गया व हाथापाई और गाली गलौच करने लगा। पुलिस ने देवेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा और आपदा प्रबंधन अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर मुकदमा

    सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि चौखुटिया पुलिस ने बांसभीड़ा निवासी विनोद सिंह पुत्र मोहन सिंह नेगी और सल्ट पुलिस ने औलेत निवासी जगदीश शर्मा पुत्र कांतमणी के खिलाफ शांति भंग व भड़काऊ पोस्ट वाइरल करने के आरोप में पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    नियमों के उल्लंघन पर 12 वाहनों का चालान

    लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने अलग अलग थानों में बारह वाहनों का चालान कर उनके स्वामियों से अर्थदंड वसूला है। पुलिस कार्यालय के जिले के अलग अलग थानों में बारह वाहनों का चालान किया गया है। जबकि बाजार में अनावश्क रूप से घूमने और नियमों के उल्लंघन पर लमगड़ा पुलिस ने 6, सोमेश्वर पुलिस ने 2, अल्मोड़ा पुलिस ने 1 व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढें 

    बागेश्‍वर के जंगल मे आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जलीं, एक की हालत गंभीर 

    15-16 दिन बाद जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, सकते में हल्‍द्वानीवासी 

    12-12 घंटे की ड्यूटी कर बेस अस्पताल में टीम के साथ जमे हैं चिकित्सक l

    सुशीला तिवारी मेडि‍कल कॉलेज में कोरोना पाॅजिटिव नौ मरीजों के भर्ती होने से हड़कंप