Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : 15-16 दिन बाद जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, सकते में हल्‍द्वानीवासी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Apr 2020 07:09 AM (IST)

    हल्द्वानी के अलग-अलग मस्जिदों में रहने वाले बाहर के जमातियों के दो गुटों को यहां रहते 15 से 26 दिन हो गए हैं। इतने समय के बाद पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आनेे हर कोई सकते में हैंहैं।

    coronavirus : 15-16 दिन बाद जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, सकते में हल्‍द्वानीवासी

    हल्द्वानी, गणोश जोशी : दुनिया को अपनी चपेट में लेना वाले जानलेवा वायरस कोविड-19 को लेकर जिले के अधिकारी असमंजस में आ गए हैं। हल्द्वानी के अलग-अलग मस्जिदों में रहने वाले बाहर के जमातियों के दो गुटों को यहां रहते हुए 15 से 26 दिन हो गए हैं। इतने समय के बाद इन पांच लोगों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आना हर किसी को हैरत में डाल गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पशोपेश में हैं, वहीं जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन मरीजों में बीमारी के गंभीर लक्षण तक नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमातियों का एक दल पांच मार्च और दूसरा दल 16 मार्च को उड़ीसा व अमरोहा से हल्द्वानी पहुंचा था। बाद में लॉकडाउन होने पर यहीं रह गया। मामला तब प्रकाश में आया, जब दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल कुछ लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई। विभागीय अधिकारियों का ही मानना है कि स्वास्थ्य मंत्रलय की गाइडलाइन में ही 14 दिन का समय है, जब व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आने लगते हैं। इस समय के बाद क्वारंटाइन पीरियड भी खत्म हो जाता है, लेकिन पांच जमातियों में इतने दिन बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव आना नई चुनौती पैदा कर गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर ये लोग पहले से संक्रमित थे या हल्द्वानी आकर संक्रमित हुए।

    इस के जवाब तलाशने के लिए जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही मंथन में जुट गए हों, लेकिन सही व सटीक जवाब किसी के पास नहीं है। करीब पांच लाख की आबादी वाले शहर की घनी बस्तियों में रह रहे इन पॉजिटिव लोगों का संसर्ग कहां-कहां हुआ, इसे खोजना भी कम चुनौतीभरा नहीं है। सीएमओ डॉ. भारती राणा कहती हैं, इनमें से किसी में बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं। बात इम्यूनिटी की होती है। कब किसको संक्रमण हो जाए!

    यह भी पढ़ें : हल्‍द्वानी में सकर्तता बढ़ी, छह महिला, छह बच्चों समेत 22 लोग क्वारंटाइन

    यह भी पढ़ें : ऊधमसिंह नगर जिले में क्वारंटाइन सेंटर से भागे तीन लोग, दो गिरफ्तार