ऊधमसिंह नगर जिले में क्वारंटाइन सेंटर से भागे तीन लोग, दो गिरफ्तार Nainital News
कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर ऊधमसिंह नगर जिले में क्वारंटाइन किए गए तीन लोग फरार हो गए। दो लोगों को यूपी बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऊधमसिंहनगर, जेएनएन : कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर ऊधमसिंह नगर जिले में क्वारंटाइन किए गए तीन लोग फरार हो गए। इनमें काशीपुर से दो और खटीमा से एक युवक शामिल है। हालांकि काशीपुर से फरार दो युवकों को उत्तर प्रदेश सीमा पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि खटीमा से फरार युवक की तलाश की जा रही है।
रात में कमरे की खिड़की तोड़कर भागे
आइआइएम काशीपुर के प्रेक्षागृह में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें बिजनौर के रहने वाले सुखबीर ङ्क्षसह व हल्द्वानी के मोहम्मद यूनिश क्वारंटाइन किए गए हैं। यह दोनों ही गुरुवार रात कमरे की खिड़की तोड़कर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि दोनों को यूपी बार्डर एरिया पर गुरुवार रात पकड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया है।
नेपाल का रहने वाला है कोरोना संदिग्ध
खटीमा में नेपाल की सरहद पार कर चकरपुर पहुंचे नेपाल के कंचनपुर जिले के जिमगांव गड्डाचौकी निवासी नवीन कार्की को पुलिस ने आश्रम पद्धति विद्यालय में क्वारंटाइन कर रखा था, शुक्रवार सुबह टॉललेट का बहाना बनाकर विद्यालय से फरार हो गया। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि नेपाली युवक की तलाश में टीमें लगी हैं, भारत-नेपाल सीमा स्थित चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।