Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus: हल्‍द्वानी में सकर्तता बढ़ी, छह महिला, छह बच्चों समेत 22 लोग क्वारंटाइन Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 06:32 PM (IST)

    नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने छह महिलाओं छह बच्‍चों समेत 22 लोगों को क्‍वारंटाइन किया है।

    coronavirus: हल्‍द्वानी में सकर्तता बढ़ी, छह महिला, छह बच्चों समेत 22 लोग क्वारंटाइन Nainital News

    हल्द्वानी, जेएनएन : मुरादाबाद की जमात में शामिल हल्द्वानी के जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस में खलबली मची हुई है। जांच में पता चला कि 40 दिन की जमात के दौरान एक बार यह जमाती बनभूलपुरा स्थित अपने घर भी आया था। उसके साथ ही एक अन्य जमाती के परिवार के छह लोगों को पुलिस ने रात में ही पकड़कर क्वारंटाइन करवाया। शनिवार को घर आने के दौरान मिलने वाले 16 लोगों को भी क्वारंटाइन कर एफटीआइ में रखा गया है। इन लोगों में भी कोरोना वायरस की जांच कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमात के दौरा एक दिन के लिए आया था घर

    हल्द्वानी के लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने के मामले बढ़ने से दहशत फैल चुकी है। शुक्रवार को बाजपुर तहसील में पकड़े गए हल्द्वानी के जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस की जांच तेज हो गयी। बनभूलपुरा में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव के साथ एक अन्य भी जमात में शामिल होने गया था। दोनों के परिवार से दो महिलाओं व चार बच्चों को ही रात में पकड़कर एफटीआइ क्वारंटइन सेंटर भेज दिया गया।

    और लोगों की तलाश जारी

    पुलिस की जांच में पता चला कि कोरोना पॉजिटिव 40 दिन की जमात के दौरान एक बार घर भी आया था। करीब 24 घंटे तक वह शहर में ही रहा। अब तक इसके 16 लोगों से मिलने का पता चलने पर सभी को पकड़कर एफटीआइ स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। इसमें चार महिलाएं, दो बच्चे व 14 पुरुष शामिल हैं। पुलिस लगातार व खुफिया एजेंसियां जमात में शामिल होने वाले लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन कराने की कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें : अल्‍मोड़ा में चार संदग्धि क्‍वारंटाइन में, सात लोगों को घर भेजा

    यह भी पढ़ें :क्‍वारंटाइन सेंटर में मदद करने पहुंचे भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज