Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍वारंटाइन सेंटर में मदद करने पहुंचे भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज Nainital News

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Apr 2020 04:02 PM (IST)

    क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के लिए किचन खुलवाने को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया है।

    क्‍वारंटाइन सेंटर में मदद करने पहुंचे भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज Nainital News

    टनकपुर, जेएनएन : क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के लिए किचन खुलवाने में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने क्‍वारंटाइन सेंटर बनाए गए विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुराधा दुबे की तहरीर पर भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। भाजपा नेता को विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदद करना नेताजी पर पड़ा भारी

    राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया हुआ है। यहां क्वारंटाइन में रखे गए यात्रियों एवं अन्य लोगों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से खाने की व्यवस्था की जा रही है। इस काम में पार्टी के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता जुटे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जीजीआईसी में बने किचन को खुलवाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रधानाचार्य अनुराधा दुबे के बीच विवाद हो गया। बाद में प्रधानाचार्य ने भाजपा नेता हरीश भट्ट के खिलाफ तहरीर दे दी।

    सीएम पोर्टल पर की शिकायत

    कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरीश भट्ट व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ 188, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, शनिवार को हरीश भट्ट ने सीएम पोर्टल पर प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है । भाजपा नेता ने इस संबंध में कोतवाली में भी तहरीर सौंपी है।

    यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग खुद आगे आकर जांच कराएं

    यह भी पढ़ें :नैनीताल में गिरे सब्जियों के दाम