coronavirus : कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण फल-सब्ज़ी मंडी दो दिन रहेगी बंद
कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन हल्द्वानी मंडी समिति के नवीन सब्जी मंडी में फुटकर कारोबार बंद करने का निर्णय लिया गया है।
हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन हल्द्वानी मंडी समिति के नवीन सब्जी मंडी में फुटकर कारोबार बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि मंडी आढ़ती क्षेत्र के आसपास के व्यापारियों को उनके डिमांड के हिसाब से उन्हें फल-सब्ज़ी उपलब्ध कराएंगे।
बरेली रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में देर शाम अपर ज़िलाधिकारी कैलाश तोलिया ने मंडी अध्यक्ष के साथ बैठक की। इस दौरान छह व सात अप्रैल को फल-सब्ज़ी मंडी बंद करने पर सहमति बनी। जबकि ग़ल्ला मंडी सामान्य दिनों की तरह सुबह सात से दोपहर एक बजे तक खुली रहेगी। मंडी अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस का संकट बढ़ गया है, एेसे में रोज़ाना मंडी में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसमें काशतकार, फुटकर ग्राहक, व्यापारी आदि शामिल हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। वहीं, मंडी आढ़तियों ने बताया कि रविवार को प्रशासन के आदेश के बाद अचानक सब्ज़ी मंडी बंद की गई थी। जिसके चलते मंडी में सब्ज़ियों की बिक्री नहीं होने से अधिकांश सब्ज़ियां बच गई हैं। ऐसे हल्द्वानी, लालकुआं क्षेत्र से सटे व्यापारियों को सब्जियों की आवश्यकता पूरी की जाएगी।
व्यापारियों के डिमांड अनुसार फल-सब्ज़ी उनके स्थान तक पहुँचाया जाएगा। हालाकिं ये केवल दो दिनों के लिए दी जारी रही है। जिससे मंडी परिसर में भीड़ एकत्रित न हो सके। वहीं पहाड़ की लोडिंग दोपहर एक बजे के बाद जारी रहेगी। इस मौक़े पर मंडी सचिव वीवीएस देव, फल मंडी आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, देवानंनद, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।