Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया में 'बंधक' बने हल्द्वानी के सौरभ से संपर्क नहीं, चिंता में पत्नी हुई बेहोश, स्वजनों ने किया प्रदर्शन

    Indian stranded in Nigeria 14 अगस्त को गिनी की नौसेना ने नाइजीरिया से कच्चा तेल लेकर जा रहे शिप एमटी हीरोइक ईडल को पकड़ लिया था। इस शिप में 16 भारतीय समेत 26 लोग सवार थे। 16 भारतीयों में देहरादून के तनुज मेहता और हल्द्वानी के सौरभ स्वार शामिल हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Sat, 12 Nov 2022 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    स्वजनों ने कई संगठनों के साथ मिलकर बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर सौरभ को वापस लाने की मांग की।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। अफ्रीकी देश गिनी के बाद अब नाइजीरिया में बंधक बने हल्द्वानी के सौरभ स्वार के अब तक घर न लौट पाने से स्वजनों में चिंता बढ़ती जा रही है। उनके समर्थन में अब शहर के कई संगठन भी एक होने लगे हैं। बीते रोज सौरभ के स्वजनों व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंप मदद की गुहार लगाई थी। अब शनिवार को स्वजनों ने कई संगठनों के साथ मिलकर बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर सौरभ को वापस लाने की मांग की। इस दौरान उनकी पत्नी बेहोश हो गई, जिन्हें आसपास के लोगों ने संभालाI

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 अगस्त से हैं हिरासत में

    बीते 14 अगस्त को गिनी की नौसेना ने नाइजीरिया से कच्चा तेल लेकर जा रहे शिप एमटी हीरोइक ईडल को पकड़ लिया था। इस शिप में 16 भारतीय समेत 26 लोग सवार थे। 16 भारतीयों में दो उत्तराखंड के हैं, जिनमें देहरादून के तनुज मेहता और हल्द्वानी के गौलापार के सौरभ स्वार शामिल हैं। सौरभ ने फोन पर जागरण संवाददाता को बताया था कि नाइजीरिया के इशारे पर उनके जहाज हो गिनी की नौसेना ने कथित तेल चोरी के आरोप में पकड़ा है। हालांकि चार महीने बीतने के बाद भी अभी तक वे लोग चोरी की बात साबित नहीं कर सके हैं।

    पहले गिनी और अब नाइजीरिया के बने बंधक

    दो दिन पहले हुई बातचीत में सौरभ ने बताया था कि गिनी की नौसेना अब सभी लोगों को नाइजीरिया के हवाले करने जा रही है। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। सौरभ से संपर्क न हो पाने से हल्द्वानी में उनके स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। वह प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड और भारत सरकार से भी गुहार लगा चुके हैं, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में स्वजन परेशान हैं।

    यह भी पढ़ें : अफ्रीकी देश गिनी में 26 नाविकों के साथ फंसे हल्द्वानी के सौरभ स्वार ने फोन कर बताए हालात 

    स्वजनों ने किया प्रदर्शन

    शनिवार को सौरभ के स्वजनों ने बुद्ध पार्क पहुंचकर मांग उठाई कि भारत सरकार नाइजीरिया की सरकार से संपर्क कर सौरभ और अन्य लोगों को शीघ्र स्वदेश वापस लाए। प्रदर्शन के दौरान सौरभ की पत्नी शोभा स्वार गश खाकर गिर पड़ीं।

    यह भी पढ़ें :

    अफ्रीकी देश गिनी में 26 भारतीयों के साथ फंसे उत्तराखंड निवासी सौरभ से अब नहीं हो पा रहा संपर्क 

    गिनी में कैद उत्तराखंड के सौरभ व तनुज समेत 16 भारतीयों को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से आस, बचाव की लगाई गुहार