प्रयागराज Maha Kumbh से नैनीताल के पर्यटन कारोबार में गिरावट, वीकेंड पर होटलों में 50% से अधिक कमरे खाली
Nainital Tourism प्रयागराज महाकुंभ 2025 के कारण नैनीताल में पर्यटकों की आमद में कमी आई है। वीकेंड पर नगर के अधिकांश होटल खाली रहे और पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की आवाजाही कम रही। होटल एसोसिएशन के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से नैनीताल में पर्यटक कम आए हैं। आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद में कमी रहने की संभावना है।

जासं, नैनीताल। Nainital Tourism: सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड में सैलानियों की बहुत कम रही। इसकी वजह प्रयागराज महाकुंभ बताया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद में कमी रहने की संभावना पर्यटन कारोबारी जता रहे हैं।
होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरे खाली
भवाली रोड में धंसाव, मिट्टी के कट्टों का बनाया सुरक्षा कवच
नैनीताल: जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली भवाली रोड में लगातार बढ़ता यातायात और बलियानाला की तलहटी में हो रहा भू कटाव बड़ा खतरा बन गया है। आलम यह है कि सड़क किनारे हो रहे धंसाव के कारण लोनिवि पैराफिट तक नहीं बना पा रहा है।
बलियानाला ट्रीटमेंट कार्य पूरा होने तक लोनिवि ने मिट्टी भरे कट्टों को यातायात सुरक्षा कवच बना दिया है। नैनीताल-भवाली रोड पर भूमियांधार, जोखिया से पहले, भूमियाधार क्षेत्र में पर्यटक प्वाइंट से पहले, पाइंस के आगे तथा कैलाखान क्षेत्र में लोनिवि ने सड़क किनारे मिट्टी भरे कट्टों की सुरक्षा दीवार का निर्माण किया है।
पैराफिट के स्थान पर यह अस्थाई इंतजाम भले ही सही लग रहा हो लेकिन लोनिवि की तकनीकी विशेषज्ञता को लेकर सवाल जरूर उठ रहे हैं। नैनीताल शहर में पहाड़ियों में अवैध निर्माण करने वाले अक्सर कट्टों से चिनाई करते हैं। यह तकनीक यहां खूब चर्चित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।