Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज Maha Kumbh से नैनीताल के पर्यटन कारोबार में गिरावट, वीकेंड पर होटलों में 50% से अधिक कमरे खाली

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:48 PM (IST)

    Nainital Tourism प्रयागराज महाकुंभ 2025 के कारण नैनीताल में पर्यटकों की आमद में कमी आई है। वीकेंड पर नगर के अधिकांश होटल खाली रहे और पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की आवाजाही कम रही। होटल एसोसिएशन के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से नैनीताल में पर्यटक कम आए हैं। आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद में कमी रहने की संभावना है।

    Hero Image
    Nainital Tourism: आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद कम रहने की संभावना। Jagran

    जासं, नैनीताल। Nainital Tourism: सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड में सैलानियों की बहुत कम रही। इसकी वजह प्रयागराज महाकुंभ बताया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद में कमी रहने की संभावना पर्यटन कारोबारी जता रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंची धाम के कारण नगर का पर्यटन सालभर रहने लगा है।  वीकेंड पर नगर के अधिकांश होटल पैक रहने लगे हैं। साथ ही सप्ताह के अन्य दिनों में भी आवाजाही निरंतर बने रहने लगी है, लेकिन इस वीकेंड पर सैलानी बहुत कम संख्या में पहुंचे हैं।

    होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरे खाली

    रविवार को नगर के होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरे खाली रहे। नगर के पर्यटन स्थलों चिड़ियाघर, केव गार्डन, स्नोव्यू, वाटरफाल, बाटनिकल गार्डन समेत नगर के अन्य पर्यटन स्थलों में सैलानियों की आवाजाही बेहद कम रही।

    होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट व महासचिव वेद साह के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से नैनीताल में पर्यटक कम आए हैं, जल्द स्थिति में सुधार आएगा। फरवरी के दूसरे सप्ताह में आवासीय विद्यालयों का खुलना शुरू हो जाएगा, तभी सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी होने लगेगी।

    यह भी पढ़ें- Rare Planetary Parade: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगी ग्रहों की परेड, एक सीध में नजर आएंगे छह ग्रह

    भवाली रोड में धंसाव, मिट्टी के कट्टों का बनाया सुरक्षा कवच

    नैनीताल: जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली भवाली रोड में लगातार बढ़ता यातायात और बलियानाला की तलहटी में हो रहा भू कटाव बड़ा खतरा बन गया है। आलम यह है कि सड़क किनारे हो रहे धंसाव के कारण लोनिवि पैराफिट तक नहीं बना पा रहा है।

    बलियानाला ट्रीटमेंट कार्य पूरा होने तक लोनिवि ने मिट्टी भरे कट्टों को यातायात सुरक्षा कवच बना दिया है। नैनीताल-भवाली रोड पर भूमियांधार, जोखिया से पहले, भूमियाधार क्षेत्र में पर्यटक प्वाइंट से पहले, पाइंस के आगे तथा कैलाखान क्षेत्र में लोनिवि ने सड़क किनारे मिट्टी भरे कट्टों की सुरक्षा दीवार का निर्माण किया है।

    पैराफिट के स्थान पर यह अस्थाई इंतजाम भले ही सही लग रहा हो लेकिन लोनिवि की तकनीकी विशेषज्ञता को लेकर सवाल जरूर उठ रहे हैं। नैनीताल शहर में पहाड़ियों में अवैध निर्माण करने वाले अक्सर कट्टों से चिनाई करते हैं। यह तकनीक यहां खूब चर्चित है।

    यह भी पढ़ें- ट्रैकरों के लिए उत्‍तराखंड में खास सौगात, केदारकांठा के बर्फ से ढके पहाड़ और बांसुरी वाले बाबा देते हैं अनूठा एहसास