Nainital Top News: पढ़िए नैनीताल की दिनभर की चुनिंदा खबरें बस एक क्लिक में
नैनीताल हाईकोर्ट में आज कई महत्वपूर्ण सुनवाई हुईं। वहीं ऊधमसिंह नगर के किच्छा में विवाद में भाई ने भाई को पीट पीटकर मार दिया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में धोखाधड़ी के केस में आरोपित ठग को लखनऊ के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए खास खबरें विस्तार से

किच्छा में बुलडोजर हटाने के विवाद में भाई को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला
किच्छा : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुए विवाद में भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर
रेलवे भूमि के अतिक्रमणकारियों को हाईकाेर्ट ने दिया वैध कागज पेश करने का आदेश
नैनीताल। हाई कोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने कहा कि, जो लोग इससे प्रभावित हैं। वह दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष समस्त कागजात के साथ कोर्ट में पेश कर सकते है। पढ़िए पूरी खबर
नैनीताल-रानीबाग रोपवे प्रोजेक्ट केस में हाईकोर्ट ने एनएचआइ से मांगा जवाब
नैनीताल : हाईकोर्ट ने रानीबाग से नैनीताल के लिए प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के मामले में जनहित याचिका पर सुनवाई की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने नेशनल हाइवे आफ अथॉरिटी को अपना पक्ष शपथपत्र के माध्यम से 15 जून तक कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए है। पढ़िए पूरी खबर
पिथौरागढ़ में दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार
पिथौरागढ़ : शेयर मार्केट के नाम पर पिथौरागढ़ जनपद से दो करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लखनऊ एअरपोर्ट से दबोच लिया। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था। पुलिस आरोपी को पिथौरागढ़ ले आई है। पढ़िए पूरी खबर
Corbett National Park में 15 मिनट से ज्यादा वन्यजीवों को निहारना मना
रामनगर : कार्बेट नेशनल पार्क में नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है। वरना प्रबंधन बड़ा जुर्माना ठोंक सकता है। सफारी में बाघ, गुलदार, हाथी को 15 मिनट से ज्यादा निहारना मना हैं। नियमों तोड़ने पर जिप्सी और पर्यटकों के चालान कट जाते हैं। पढ़िए पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।