kichha news : किच्छा में बुलडोजर हटाने के विवाद में भाई को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला
kichha news ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुए विवाद में भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

किच्छा, जागरण संवाददता : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा में बुलडोजर हटाने को लेकर हुए विवाद में भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सैंजना में गली के एक छोर पर नबी हसन व दूसरे छोर पर उसके भाई जमाल हसन का घर है। जमाल हसन अपने घर के सामने गली में बुलडोजर खड़ा कर देता है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। नबी हसन का पुत्र फुरकान अपने वाहन से सब्जी ढोने के काम करता है।
तड़के जब वह अपने घर से निकलता है तो रास्ता बंद होने से उसे परेशानी होती है। जिस पर उसने जमाल हसन को बुलडोजर हटाने का कहा। जमाल हसन ने बुझे मन से हटा दी। उसके बाद फिर खड़ा कर देने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था।
मंगलवार रात जब जमाल हसन ने बुलडोजर फिर गली में खड़ा किया तो मध्य रात्रि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है जमाल हसन पक्ष ने नबी हसन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में डंडा सिर पर लगने से नबी हसन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देर रात गंभीर हालत में सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद उसे स्वजन घर ले आए।
बुधवार सुबह चार बजे नबी हसन की हालत फिर बिगड़ी तो उसे फिर लेकर जब सीएचसी किच्छा पहुचे तो चिकित्सक ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। नबी हसन की मौत की सूचना पर पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश देकर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।