Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दबंगों ने पत्‍थरों से कुचलकर की किसान की हत्‍या, घर के बाहर फेंकी लाश

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 07:20 AM (IST)

    दबंगों ने गांव में एक किसान की हत्‍या कर दी। उसे पत्‍थरों से कुचलकर मार डाला। इसके बाद शव उसके घर के बाहर फेंककर चले गए।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: गांव के दबंगों ने एक किसान की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं दंबग उसकी लाश उसके घर के बाहर फेंक आए। वारदात के बाद से घरवालों में खौफ है।
    यह सनसनीखेज वारदात उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर की है। यहां लामचोड़ के प्रेमपुर नवाड़ में रहने वाले किसान शेखर पलड़िया (35 वर्ष) की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के गेट के पास मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नाबालिग बहन को भगा ले गया भाई, घर से जेवरात और नगदी भी साफ
    सुबह घरवालों के शव देखने पर पुलिस को सूचित किया गया। शेखर छह भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। परिवार वालों के मुताबिक वह बीती रात रामलीला देखने के लिए घर से निकला था।

    पढ़ें: पहले पति को छोड़ा, फिर रचाई दूसरी शादी; अब दूसरा पति शादी की फिराक में.
    मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि उसके सिर पर पत्थरों से प्रहार के निशान है। शव को कब्जे मे ले लिया गया है। हत्या का कारण अभी नहीं पता चला है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

    पढ़ें: घर में घुसे नकाबपोशों ने महिलाओं से लूटे जेवर, दो दिन बाद आंगन में देख

    पढ़ें-कलयुगी मां ने तीन दिन की बच्ची को टोकरी में रखकर पुल के नीचे छोड़ा, जब बच्ची रोने लगी तब...