ट्रेड्स कप हॉकी के फाइनल में पहुंची करनाल की टीम
करनाल हाकी क्लब ने 96वीं आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
नैनीताल, [जेएनएन]: करनाल हाकी क्लब ने 96वीं आल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
फ्लैट्स मैदान पर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबला कोप्स ऑफ सिगनल जालंधर व करनाल हॉकी क्लब के बीच खेला गया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी।
मध्यांतर के बाद खेले गए मुकाबले में करनाल ने दो व जालंधर की टीम ने एक गोल किया और अंत में करनाल ने मैच को दो-एक से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से नरेंद्र यादव व कुलजीत सिंह ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किए, जबकि पराजित टीम की ओर से एकमात्र गोल मनजीत सिंह ने किया। निर्णायक खालिद हसन व जीएस सिंह रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।